1 DEC 2025
Photo: Instagram @yuvisofficial
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की शादी को 9 साल हो गए हैं. इस खास मौके पर उन्होंने पत्नी और एक्ट्रेस हेजल कीच के लिए एक प्यार भरी पोस्ट शेयर की है.
Photo: Instagram @yuvisofficial
दरअसल, युवराज ने एक्ट्रेस हेजल कीच से साल 2016 में शादी रचाई थी. इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं. सालों बाद भी दोनों एक दूसरे संग खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.
Photo: Instagram @yuvisofficial
अब एनिवर्सरी के मौके पर युवराज ने पत्नी हेजल कीच संग दो रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. एक तस्वीर अभी की है और एक थ्रोबैक फोटो है.
Photo: Instagram @yuvisofficial
पहली फोटो में युवराज और हेजल एक दूजे की बांहों में दिखाई दिए. दोनों एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह से डूबे दिखे.
Photo: Instagram @yuvisofficial
दूसरी फोटो में दोनों किसी रेस्टोरेंट में बैठे दिखाई दे रहे हैं. देखने से ये तस्वीर उनकी डेटिंग टाइम की लग रही है.
Photo: Instagram @yuvisofficial
पत्नी संग रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए युवराज ने कैप्शन में लिखा- 9 खूबसूरत साल...2 एडोरेबल बच्चे और एक खुशहाल फैमिली. तुम्हारे साथ हर दिन जीत जैसा लगता है. हैप्पी एनिवर्सरी बेबी.
Video: Instagram @yuvisofficial
पत्नी के लिए युवराज की लविंग पोस्ट देखकर फैंस का दिल भी खुशी से गदगद हो गया है. फैंस दोनों को परफेक्ट कपल बता रहे हैं.
Photo: Instagram @yuvisofficial
वहीं, कई यूजर्स पोस्ट पर कमेंट करके युवराज और हेजल को बधाई भी दे रहे हैं.
Credit: Credit name
हेजल की बात करें तो उन्हें सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' में काम करके फेम मिला था. हालांकि, उनका फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. आखिरी बार वो स्क्रीन पर साल 2015 में 'बांके की क्रेजी बारात' में दिखी थीं. फिल्म में उनका आइटम सॉन्ग था.
Credit: Credit name