डिलीवरी के बाद दर्द से गुजरी एक्ट्रेस, पति ने छोड़ दिया था अकेला! बोली- बेटी ने दी हिम्मत

3 AUG 2025

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

युविका चौधरी बेटी के जन्म के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन से गुजर रही थीं. तब उनके तलाक की अफवाहों ने भी खूब जोर पकड़ा हुआ था, पति प्रिंस नरूला तक साथ नहीं थे. 

डिप्रेशन में थीं युविका

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

युविका ने हिंदी रश से बताया कि वो वक्त कितना मुश्किल था, उन्हें खुद को अकेले ही समझाना पड़ा कि सब ठीक है. एक्ट्रेस थेरेपी पर डिपेंड नहीं होना चाहती थीं.  

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

युविका बोलीं- पोस्ट पार्टम डिप्रेशन आसान चीज नहीं है, जब आपके हार्मोन्स ऊपर-नीचे होते हैं. और मेरी सिचुएशन तो बहुत खतरनाक थी. 

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

तब मेरे तलाक को लेकर ट्रोलिंग चल रही थी. समझ ही नहीं आ रहा था कि मैं अपने आप को संभालूं या मेरी लाइफ में एक नया बच्चा आया है, उसको समझूं.

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

युविका ने आगे बताया कि जब उन्हें लगा कि वो बिल्कुल अकेली हैं, लेकिन बेटी एकलिन ने एहसास दिलाया कि ऐसा नहीं है. 

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

वो बोलीं- जब बच्चा आपकी बॉडी से बाहर निकलता है ना, वो बहुत डरा हुआ होता है, उसे भी सहारे की बहुत जरूरत होती है. उसने मेरा हाथ पकड़ा, मैंने उसका. 

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

वहां मुझे थोड़ा ठहराव मिला, वहां मुझे लगा कि उसे मेरी और मुझे उसकी जरूरत है. ये वो साइलेंट लैंग्वेज का ट्रीटमेंट है जो कहीं नहीं मिलता. 

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

लेकिन बॉडी के हॉर्मोनल चेंज बहुत खतरनाक होते हैं, प्रैक्टिकली पहले तो मैंने जाना कि ये क्यों होता है. जानकारी मिली तो मैंने अपना नजरिया बदला.

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

मैंने सोचा डॉक्टर के पास जा सकती हूं, लेकिन कब तक थेरेपी लूंगी. मुझे खुद काम करना पड़ेगा. कभी तो खुद को मजबूत बनाना पड़ेगा, मैं रोज खुद से कहती सब ठीक है. 

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

युविका बोलीं कि मैंने अपना नजरिया बदला, बेटी को देखती और सोचती कि नई जिंदगी आई है. उसे देखना है. मैंने खुद को समझाना शुरू किया कि सब ठीक है.  

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

Read Next