30 DEC 2025
Photo: Instagram @yuvikachaudhary
2024 में बेटी एकलीन के जन्म के बाद युविका चौधरी और प्रिंस नरूला अपनी नई पैरेंट लाइफ के प्यारे-प्यारे पल फैंस के साथ खुशी-खुशी शेयर कर रहे हैं.
Photo: Instagram @yuvikachaudhary
बॉलीवुड बबल से बातचीत में युविका ने बताया कि पति प्रिंस बेटी के साथ कैसा बॉन्ड शेयर करते हैं. साथ ही उनके मॉर्निंग रिचुअल का भी खुलासा किया.
Photo: Instagram @yuvikachaudhary
युविका ने बताया कि एकलीन के आने के बाद उनके घर की सुबह कैसी होती है. हर सुबह बेटी ही उन्हें जगाने जाती है.
Photo: Instagram @yuvikachaudhary
भावुक पल शेयर करते हुए युविका बोलीं- एकलीन धीरे-धीरे बड़ी हो रही है और हर दिन प्रिंस और उसके बीच का रिश्ता और मजबूत होता जा रहा है.
Photo: Instagram @yuvikachaudhary
युविका ने ये भी बताया कि एकलीन अपनी मीठी-सी आवाज में प्रिंस को 'पापा' बुलाती है, जो बहुत प्यारा लगता है. रात में प्रिंस को नींद ठीक से नहीं आती, इसलिए वो अलग जगह सोते हैं.
Photo: Instagram @yuvikachaudhary
लेकिन सुबह-सुबह एकलीन उनके पास जाती है और उन्हें जगाने के लिए प्यार से दो बार मारती है, उन्हें थपकी देती है.
Photo: Instagram @yuvikachaudhary
जब प्रिंस उठ जाते हैं, तो वो उन्हें किस और हग करती है और कहती है- पापा, आई लव यू. इसके बाद प्रिंस फिर सो जाते हैं.
Photo: Instagram @yuvikachaudhary
युविका बोलीं- एकलीन ये सोचकर चली जाती है कि पापा ठीक से जागने के बाद फिर मिलेंगे. पहले सिर्फ सुना था लेकिन अब पापा और बेटी की एक अलग ही टीम बनते देख रही हूं.
Photo: Instagram @yuvikachaudhary