पति का सरनेम नहीं लगाती एक्ट्रेस, उठे सवाल, बोली- कोई शर्म...

29 Sep 2025

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

एक्ट्रेस युविका चौधरी, प्रिंस नरूला के साथ शादीशुदा लाइफ में बहुत खुश हैं. सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आती हैं. 

युविका ने दिया जावब

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

इंस्टाग्राम पर अगर एक नजर इनकी प्रोफाइल देखी जाए तो युविका ने नरूला सरनेम नहीं लगाया हुआ है. ऐसे में यूजर्स उनसे सवाल कर रहे हैं.

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

एक यूजर ने पूछा कि पति का सरनेम लगाने में आपको शर्म आती है क्या? इसपर युविका ने दो टूक जवाब दिया है. 

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरे मैरिज सर्टिफिकेट में नरूला सरनेम लगा हुआ है और वो मुझे किसी को भी प्रूव करने की जरूरत नहीं है. 

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

रही बात इंस्टाग्राम की तो मेरी बायो में इतना बड़ा नाम एक्सेप्ट नहीं कर रहा है, जिसकी वजह से मैंने नहीं लगाया हुआ है. 

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

युविका चौधरी नरूला लेने में अभी वक्त लगा रहा है वो. तो मुझे वैसे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कह रहे हैं क्या नहीं.

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

लेकिन मैंने सरनेम इसलिए नहीं लगाया हुआ क्योंकि इंस्टाग्राम सपोर्ट नहीं कर रहा. वरना सर्टिफिकेट में लगा हुआ है. 

Photo: Instagram @yuvikachaudhary