4 Sep 2025
Photo: Instagram @yuvikachaudhary
एक्ट्रेस युविका चौधरी के फैन्स ये बात अच्छी तरह जानते हैं कि उनका फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन गोवा है. बीते कुछ सालों से वो हर साल गोवा फैमिली के साथ जाती हैं.
Photo: Instagram @yuvikachaudhary
गोवा, युविका के लिए दूसरे घर जैसा है. वो यहां जाती हैं, नई जगह एक्स्प्लोर करती हैं और कुछ समय के बाद वापस लौट आती हैं.
Photo: Instagram @yuvikachaudhary
युविका का गोवा में घर भी है जो उन्होंने कुछ समय पहले ही खरीदा है. गोवा के कैंडोलिम पर ये घर बना है. फैमिली और दोस्तों के साथ वो यहां आकर रहती हैं.
Photo: Instagram @yuvikachaudhary
युविका, हर साल की तरह इस बार भी पति प्रिंस नरूला के साथ गोवा वेकेशन के लिए गईं. पर इस बार उनके लिए थोड़ा एक्स्ट्रा स्पेशल था.
Photo: Instagram @yuvikachaudhary
वो इसलिए, क्योंकि युविका, इस बार अपनी बेटी एकलीन को लेकर वहां गई थीं. हालांकि, वो अपने घर नहीं रहीं, बल्कि गोवा की ओर जगहों को उन्होंने एक्स्प्लोर किया.
Photo: Instagram @yuvikachaudhary
युविका ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा- हर साल मैं एक बार तो यहां जरूर आती हूं. जब मैं प्रेग्नेंट भी थी तो भी आई थी.
Photo: Instagram @yuvikachaudhary
ये बात फैन्स को पता है. लेकिन ये साल मेरे लिए थोड़ा एक्स्ट्रा स्पेशल इसलिए है, क्योंकि बेटी मेरे साथ आई है. दोस्त और परिवार के लोग भी साथ हैं.
Photo: Instagram @yuvikachaudhary