31 Oct 2025
Photo: Instagram @yuvikachaudhary
टीवी कपल युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने बेटी एकलीन का बीते साल इस दुनिया में स्वागत किया था. युविका ने आईवीएफ से कंसीव किया था.
Photo: Instagram @yuvikachaudhary
हाल ही में युविका ने बताया कि वो बच्चा पैदा करने को लेकर प्रेशर महसूस करती थीं. इमोशनली आईवीएफ की जर्नी उनके लिए काफी मुश्किल रही.
Photo: Instagram @yuvikachaudhary
युविका ने अपनी पर्सनल लाइफ के सबसे मुश्किल चैप्टर को याद किया. एक्ट्रेस ने कहा- करीब 3 साल मैं इस फेज में थी. डर. कन्फ्यूजन और लगातार मुझे ये अहसास हो रहा था कि मेरे हाथ से समय जा रहा है.
Photo: Instagram @yuvikachaudhary
मुझे बच्चा चाहिए था. मुझपर काफी प्रेशर बन रहा था जो मैंने फेस भी किया. मुझे ये प्रेशर नहीं लेना चाहिए था. प्रिंस तो आराम से था. मुझे एक डॉक्टर ने कहा कि मैं मां नहीं बन सकती.
Photo: Instagram @yuvikachaudhary
मेरे एग्ज की क्वालिटी खराब हो चुकी है. मैंने कहा अब ये क्या है. तब मैं 38 साल की थी. डॉक्टर ने मेरा मोटीवेशन डाउन कर दिया. मैं खुद को डाउट करने लगी. सही डॉक्टर की गाइडेंस मिलना बहुत जरूरी होता है.
Photo: Instagram @yuvikachaudhary
जब मुझे ये पता लगा कि मैं मां नहीं बन सकती तो मेरा आत्मविश्वास जीरो हो गया था. करीब दो से ढाई लाख रुपये हम खर्च कर चुके थे.
Photo: Instagram @yuvikachaudhary
रोज थाइज और पेट पर इंजेक्शन लग रहे थे. बहुत दर्द में थी, लेकिन मैं अपने दिमाग को शांत रख रही थी. फिर एक दिन जब मुझे बेहोशी का इंजेक्शन दिया जा रहा ता तो क्लीनिक ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी अगर ये नहीं उठती हैं तो.
Photo: Instagram @yuvikachaudhary
तब हम दोनों ने उस क्लीनिक को छोड़ा. मानसिक रूप से बेहतर होने के बाद हमने फिर से एक डॉक्टर से बातचीत की. धीरे-धीरे विश्वास आया.
Photo: Instagram @yuvikachaudhary