ज्यादा सुंदर होने के चलते एक्ट्रेस ने झेली परेशानियां, खूब मिले रिजेक्शन्स, छलका दर्द

2 Nov 2025

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

एक्ट्रेस युविका चौधरी, आजकल अपनी बेटी एकलीन की परवरिश में बिजी चल रही हैं. मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. 

युविका का छलका दर्द

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

अक्सर ही युविका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आती हैं. हाल ही में युविका ने एक इंटरव्यू में अपने इंडस्ट्री के स्ट्रगल पर बात की. 

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

युविका ने Hauterrfly संग बातचीत में कहा- मेरे साथ रिजेक्शन को लेकर काफी कुछ हुआ है. डायरेक्टर्स ने काफी कुछ कहा है.

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

उन्होंने ये तक कहा कि आप बहुत स्वीट हैं. आप बहुत यंग दिखती हैं. आप किरदार के लिए सही फिट नहीं बैठती हैं. 

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

उन्होंने मुझे ये तक कहा कि आप काफी सुंदर हैं तो इसलिए हम आपको फिल्म में नहीं ले सकते हैं. बहुत स्वीट लड़की है, ये नहीं चलेगी. 

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

मैंने 'ओम् शांति ओम्' के लिए ऑडिशन किया था. मुझे कॉल आई थी. मिलने गई तो मुझे पता चला कि मुझे उन्होंने एड्स में देखा है.

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

मुझे ये फिल्म तब मिली जब मुझे काम की बहुत जरूरत थी. फिर जब मुझे पता लगा कि ये फिल्म शाहरुख खान के साथ है तो मैं एक्साइटेड हो गई थी. 

Photo: Instagram @yuvikachaudhary