पोस्टपार्टम डिप्रेशन से अकेले किया डील, खूब रोई एक्ट्रेस, सुनाई आपबीती

6 Nov 2025

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस युविका चौधरी ने हाल ही में बेटी एकलीन का फेस रिवील किया है. पर्दे से युविका दूर हैं, बेटी की परवरिश पर पूरा ध्यान दे रही हैं.

युविका हुईं इमोशनल

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

हाल ही में Hauterrfly संग बातचीत में युविका ने बताया कि डिलीवरी के बाद वो बेटी को अकेले देख रही थीं. प्रिंस काम के सिलसिले में ट्रैवल कर रहे थे. 

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

ऐसे में वो पोस्टपार्टम डिप्रेशन का भी शिकार हुईं. युविका ने कहा- पोस्टपार्टम आपको अंदर से हिला देता है. पहले सिर्फ इसके बारे में सुना था, लेकिन जब खुद के साथ हुआ तो समझ आया कि ये क्या है. 

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

भगवान इस फेज में कोई न आए, मैं यही कहूंगी. मैंने हंसते-हंसते सी सेक्शन करवा लिया, टाइम निकाल लिया, लेकिन मुझे समझ आया कि पोस्टपार्टम डिप्रेशन असल में होता क्यों है. 

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

इसमें छोटी-छोटी चीजें अजीब लगती हैं. छोटी-छोटी बात पर रोना. बहुत ज्यादा मूड स्विंग होते हैं. हमारी बॉडी में जब सी सेक्शन के टाइम पर कट लगता है तो हमारी बॉडी शॉक में चली जाती है.

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

बॉडी को ये सब समझने में जो समय लगता है उसको पोस्टपार्टम डिप्रेशन कहते हैं. हमें समझ नहीं आता कि हम ऐसा क्यों रिएक्ट क रहे हैं. 

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

मैं किसी भी टाइम रोने लग जाती थी. कभी-कभी बहुत खुश होती थी. बेबी के साथ टाइम स्पेंड करती थी. मेरी बॉडी में काफी हॉर्मोनल बदलाव आ रहे थे. 

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

पोस्टपार्टम डिप्रेशन से हील होने में बहुत समय लग जाता है. और फिर ऊपर से ट्रोल्स का सामना करना. मेरे से ज्यादा प्रिंस इन ट्रोल्स से डील कर रहा था. 

Photo: Instagram @yuvikachaudhary