कानाफूसी करते दिखे युग-निसा, फिर गले लगाकर लुटाया प्यार, फैन्स बोले- क्यूट सिब्लिंग्स

28 Sep 2025

Phot: Screengrab

हर साल की तरह इस साल भी काजोल, रानी मुखर्जी और तनीषा मुखर्जी दुर्गा पूजा पंडाल में मां का आशीर्वाद लेते नजर आए. 

युग-निसा की क्यूट बॉन्डिंग

Phot: Screengrab

दूसरे दिन, काजोल अपने दोनों बच्चों को मां के दर्शन कराने के लिए साथ लेकर आईं. सोशल मीडिया पर इनका वीडियो वायरल हो रहा है.

Video: Instagram

युग और निसा देवगन, दोनों ही मां दुर्गा का आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं. पर फैन्स की नजरें, दोनों के बीच होने वाली कानाफूसी पर अटकी है.

Video: Instagram

दोनों आपस में बातचीत करते दिख भी रहे हैं. जब बात पूरी हो जाती है तो युग, बहन निसा को गले लगाते हैं. दोनों साथ में मां का आशीर्वाद लेते हैं.

Photo: Instagram @kajol

मां काजोल के साथ भी मां दुर्गा के आगे सिर झुकाए खड़े नजर आते हैं. काजोल दोनों बच्चों से वहां बैठ जाने के लिए कहती हैं. 

Photo: Instagram @kajol

इस दौरान भी दोनों आपस में बातचीत करते दिखते हैं. निसा, युग के कंधे पर सिर रखकर बैठ जाती हैं. युग भी उन्हें पूरा सपोर्ट देते हैं.

Photo: Instagram @kajol

फैन्स के बीच दोनों के वीडियो वायरल हो रहे हैं. बहन-भाई की क्यूट बॉन्डिंग हर किसी को पसंद आ रही है. सभी का कहना है कि सिब्लिंग्स हों तो ऐसे. 

Photo: Instagram @kajol