यूट्यूबर 'ट्रिगर्ड इंसान' ने रचाई शादी, लाल लहंगे में छाई दुल्हन, कपल की तस्वीरें Viral

11 June 2025

Credit: Instagram

पॉपुलर यूट्यूबर निश्चय मल्हान, जो कि ट्रिगर्ड इंसान के नाम से फेमस हैं, शादी के बंधन में बंध गए हैं.

निश्चय मल्हान की हुई शादी

उन्होंने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रुचिका राठौड़ संग सात फेरे लिए हैं. मालूम हो, रुचिका पेशे से कंटेंट क्रिएटर हैं.

कपल की शादी 9 जून को हिमाचल प्रदेश के 5 स्टार होटल में हुई है. उन्होंने इंस्टा पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं.

फोटोज में कपल मेड फॉर ईच अदर लगा. रुचिका और निश्चय के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल थी. एक दूसरे का होने की खुशी दिखी.

शादी के दिन रुचिका ने रेड लहंगा पहना, जिस पर गोल्डन वर्क हुआ था. इसे उन्होंने हैवी कुंदन जूलरी और मांग टीका के साथ टीमअप किया है.

वहीं दूल्हेराजा निश्चय ने आइवरी शेरवानी पहनी है जिसपर पर्ल डिटेलिंग की गई है. निश्चय ने अपने लुक को मैचिंग पगड़ी संग कंप्लीट किया.

शादी संपन्न होने के बाद उन्होंने इस पल को सेलिब्रेट किया. दोनों एक दूसरे को देख मुस्कुराते हुए दिखे.

कपल की ड्रीमी फोटोज देख फैंस का दिन बन गया है. यूजर्स और सेलेब्स ने कपल को शादी की बधाई दी है.

उनकी लव स्टोरी 2018 में शुरू हुई थी. तब वो कॉलेज में थे. दिसंबर 2024 में उनकी सगाई हुई. दोनों को सोशल मीडिया पर स्ट्रॉन्ग फैनबेस है.