शादी के 2 हफ्ते बाद टूटेगा करोड़पति यूट्यूबर का घर? तलाक पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ऐसी बातें...

18 DEC 2025

Photo: Instagram @souravjoshivlogs

करोड़पति यूट्यूबर सौरव जोशी ने जबसे शादी की है, वो सुर्खियों में बने हुए हैं. 6 दिसंबर को गर्लफ्रेंड अवंतिका भट्ट संग उन्होंने शादी की थी.

सौरव जोशी ने लगाई क्लास

Photo: Instagram @souravjoshivlogs

उनकी शादी के मोमेंट्स का लोग मजाक उड़ा रहे हैं. सौरभ का बिहेवियर देखकर लोगों को लगा कि वो पत्नी का ख्याल नहीं रखते. वो ड्रीम मैन नहीं, रेड फ्लैग हैं.

Photo: Instagram @souravjoshivlogs

सौरव की शादी को लेकर यूजर्स ये तक कमेंट करने लगे कि पत्नी अवतिंका जल्द ही उन्हें तलाक दे देंगी. उनकी शादी टूटने का लोग दावा करने लगे.

Photo: Instagram @souravjoshivlogs

इन निगेटिव कमेंट्स पर सौरव और उनकी फैमिली ने रिएक्ट किया है. अपने व्लॉग में यूट्यूबर ने तलाक को लेकर उड़ रही बातों पर विराम लगाया है.

Photo: Instagram @souravjoshivlogs

सौरव लोगों के निगेटिव कमेंट्स पढ़ रहे थे. किसी ने उनसे सवाल पूछा- अगर आपका तलाक हो गया तो क्या करोगे सौरव भाई?

Photo: Instagram @souravjoshivlogs

सौरव की मां ने कहा- लोगों की सोच खराब है. तभी लोग ऐसी बात करते हैं. हटाओ इस कमेंट को. ये उल्टी बात है.

Photo: Instagram @souravjoshivlogs

सौरव ने हैरानी जताते हुए कहा ये लोग कहां से आते हैं. अवंतिका ने कहा- इस सवाल का जवाब देने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है.

Photo: Instagram @souravjoshivlogs

क्या ही बोलूं इस बात पर. मुझे अजीब सा लग रहा है. ये सवाल ही अजीब है थोड़ा. यही तो होती है निगेटिविटी.  

Photo: Instagram @souravjoshivlogs

सौरव ने लोगों को कहा- हमारी नई-नई लाइफ शुरू हो रही है. अच्छे-अच्छे कमेंट किया करो. निगेटिविटी मत फैलाओ.

Photo: Instagram @souravjoshivlogs