24 Sep 2025
PHOTO: Instagram @ranveerallahbadia
कम समय में रणवीर इलाहाबादिया पॉपुलर यूट्यूबर बन चुके हैं. 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' कंट्रोवर्सी के बाद वो लाइफ और करियर को नया मौका दे रहे हैं.
PHOTO: Instagram @ranveerallahbadia
रणवीर के लेटेस्ट पॉडकास्ट में एक्ट्रेस अमृता राव ने शिरकत की. एक्ट्रेस अब फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन बतौर व्लॉगर एक्टिव हैं. पॉडकास्ट पर उन्होंने शादी, फैमिली और करियर पर बात की.
PHOTO: Instagram @amrita_rao_insta
अमृता अपने ससुरालवालों पर बात करते हुए कहती हैं कि कोंकणी लोग बहुत अमीर होते हैं. लेकिन वो काफी सिंपल तरीके से रहते हैं. इडली डोसा खाकर खुश रहते हैं.
PHOTO: Instagram @ranveerallahbadia
इस पर रणवीर कहते हैं कि मुझे ये सब कब मिलेगा. मैं भी सिंपल हूं और खाना बना लूंगा. अमृता कहती हैं कि ये सुनकर सारे कोंकणी पेरेंट वरमाला लेकर आने वाले हैं.
PHOTO: Instagram @ranveerallahbadia
रणवीर ने कहा कि मैं तो वरमाला के इंतजार में हूं. कोंकणी ग्रीन फ्लैग हैं. प्लीज नेरी शादी करा दो. शादी के बाद रणवीर ने बच्चों पर भी बात की.
PHOTO: Instagram @ranveerallahbadia
यूट्यूबर कहते हैं कि पहले मैं चार बच्चे चाहता था. लेकिन जैसे ही बड़ा हुआ. लगता है कि दो बच्चे काफी हैं. मुझे दो बच्चे चाहिए.
PHOTO: Instagram @ranveerallahbadia
बात करें यूट्यूबर की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो रणवीर एक्ट्रेस निक्की शर्मा को डेट कर रहे थे. लेकिन 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' कंट्रोवर्सी के बाद उनका ब्रेकअप हो गया.
PHOTO: Instagram @ranveerallahbadia