शादी से पहले टूटा रिश्ता, GF ने छोड़ा साथ, करोड़पति यूट्यूबर की बिगड़ी मेंटल हेल्थ, बोला- बहुत दर्द...

8 OCT 2025

Photo: Instagram @beerbiceps @nikkisharmaofficial

फेमस यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर रणवीर इलाहाबादिया के लिए बीता कुछ समय काफी मुश्किल भरा रहा. 

यूट्यूबर का छलका दर्द

Photo: Instagram @beerbiceps

'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो की वजह से वो बुरी तरह कंट्रोवर्सी में फंस गए थे. उनकी इमेज को काफी नुकसान पहुंचा था.

Photo: Instagram @beerbiceps

अब रणवीर ने उस मुश्किल वक्त के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि जब 'इंडियाज गॉट लेटेंट' की वजह से वो विवादों में फंसे थे, तब पहले से ही वो मुश्किल दौर से गुजर रहे थे. उनका ब्रेकअप हुआ था.

Photo: Instagram @beerbiceps

राघव जुयाल संग बातचीत में रणवीर बोले- मेरी पूरी जिंदगी ही बदल गई. एक आर्टिस्ट के तौर पर मैं बदल गया. मेरी आर्ट अब ज्यादा रॉ हो गई है. 

Photo: Instagram @beerbiceps

'मैंने बहुत पैसा खाया, मेरी मेंटल हेल्थ खराब हुई. उस इंसीडेंट के 10 दिन पहले ही मेरा बहुत बुरा ब्रेकअप हुआ था.' 

Photo: Instagram @beerbiceps

'मैं पहले से ही उस दर्द को हैंडल कर रहा था और फिर ये सब हो गया. पूरे यूट्यूब और टीवी पर सिर्फ मैं ही दिख रहा था.' 

Photo: Instagram @beerbiceps

बता दें कि रणवीर को लेकर ऐसी चर्चा थी कि वो टीवी एक्ट्रेस निक्की शर्मा संग रिश्ते में थे. वेकेशन से दोनों के फोटोज वायरल होने के बाद उनकी डेटिंग की चर्चा उड़ी थी. 

Photo: Instagram @beerbiceps

दोनों को लेकर ऐसी भी चर्चा थी कि वो शादी करने वाले हैं. मगर उससे पहले ही उनका ब्रेकअप हो गया. एक इंटरव्यू में रणवीर ने कहा था कि वो हमेशा से एक पत्नी चाहते थे. मगर अब उनकी ये इच्छा खत्म हो चुकी है. 

Photo: Instagram @beerbiceps