21 OCT 2025
Photo: Instagram @beerbiceps
पॉपुलर यू्ट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर रणवीर इलाहाबादिया एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं.
Photo: Instagram @beerbiceps
दिवाली पोस्ट के जरिए रणवीर ने अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़ा हिंट दिया है. एक तरह से उन्होंने रिश्ते में होने की खबरों को कंफर्म कर दिया है.
Photo: Instagram @beerbiceps
दिवाली के मौके पर रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने तस्वीरों में घर की सजावट दिखाई.
Photo: Instagram @beerbiceps
रणवीर ने अपनी कार्टून इमेज भी शेयर की, जिसमें उनकी बांहों में एक लड़की दिखाई दी.
Photo: Instagram @beerbiceps
वहीं, दूसरी तस्वीर में लड़की की एनिमेटेड इमेज उनके घर की दिवाली डेकोरेशन को प्यार से निहारती दिखी.
Photo: Instagram @beerbiceps
एनिमेटेड इमेज से लड़की की पहचान तो साफ नहीं हुई और ना ही रणवीर ने किसी का नाम मेंशन किया.
Photo: Instagram @beerbiceps
मगर कंटेंट क्रिएटर जूही भट्ट ने रणवीर की पोस्ट में दिखी लड़की के लुक में अपनी तस्वीरें शेयर कीं. खास बात ये है कि जूही की पोस्ट में जो दिवाली डेकोरेशन दिखाई दे रही है, वो रणवीर के घर की ही है.
Photo: Instagram @juhi.bhatt
रणवीर और जूही की पोस्ट में सेम लोकेशन देखकर फैंस ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि जूही और रणवीर दोनों प्यार में हैं और इनडायरेक्टली उन्होंने रिश्ते को कंफर्म किया है.
Photo: Instagram @juhi.bhatt
पोस्ट वायरल होने के बाद रणवीर और जूही के रिश्ते को कंफर्म ही माना जा रहा है. फैंस दोनों को लेकर काफी खुश हैं.
Photo: Instagram @beerbiceps
बता दें कि जूही से पहले रणवीर के एक्ट्रेस निक्की शर्मा संग रिश्ते में होने की खबरें थीं. मगर शादी से पहले ही दोनों का रिश्ता टूट गया था.
Photo: Instagram @beerbiceps