यूट्यूबर ने उड़ाया PAK एक्ट्रेस माहिरा की उम्र का मजाक, फूटा अली जफर का गुस्सा, लगाई फटकार

19 June 2025

Credit: Instagram

पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने हाल ही में यूट्यूबर डॉ. ओमर आदिल को बॉडी शेमिंग करने पर फटकार लगाई है. यूट्यूबर ने एक्ट्रेस माहिरा खान की फिल्म 'लव गुरू' का रिव्यू किया था.

माहिरा के सपोर्ट में बोले अली जफर

ओमर आदिल ने माहिरा की फिल्म को रिव्यू करते वक्त एक्ट्रेस के लुक्स पर कई अपमानजनक कमेंट्स किए जिससे उनके फैंस का गुस्सा तो भड़का ही, साथ ही उनके साथी को-स्टार रहे अली जफर ने भी यूट्यूबर को फटकार लगाई.

दरअसल, ओमर ने फिल्म में माहिरा की उम्र से लेकर उनके मेकअप और बालों पर कमेंट किया. ओमर की बातों को अली ने  पब्लिक शेमिंग बताते हुए उन्हें अपने डर को दूसरों पर थोपने के लिए फटकार लगाई.

अली जफर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैंने अभी-अभी एक क्लिप देखी जिसमें एक इंसान मेरी कलीग की स्क्रीन पर दिखती उम्र का मजाक उड़ा रहे थे. लेकिन ये बात सिर्फ उम्र तक सीमित नहीं है.'

'ये पब्लिक शेमिंग ट्रेंड का एक बहुत अहम हिस्सा है जिसे हम हर रोज देखते हैं. दिमागी तौर पर, ये बर्ताव आमतौर पर प्रोजेक्शन से आता है. लोग अक्सर अपने डर और इनसिक्योरिटी को दूसरों पर थोप देते हैं.'

'वो उम्र, रूप, सक्सेस और आत्मविश्वास का मजाक उड़ाते हैं क्योंकि उनके अंदर कुछ अनसुलझा रह जाता है. किसी का मजाक उड़ाना खुद पर ध्यान ना देने का जरिया बन जाता है.'

अली ने अंत में लिखा, 'लेकिन याद रखें जब कोई आपको जज करता है, तो इससे सामने वाले के बारे में आपसे ज्यादा पता चलता है कि वो कैसा है. ये आपकी काबिलीयत को दर्शाना नहीं, बल्कि उनके घावों की एक झलक है.'

बता दें, माहिरा खान की पाकिस्तानी फिल्म 'लव गुरू' 6 जून को रिलीज हुई थी. उनकी फिल्म पर यूट्यूबर ओमर आदिल ने कई सारी बातें कही थीं. उन्होंने एक्ट्रेस की फिल्म को शाहरुख खान की हिंदी फिल्मों का मिक्स-रीमेक कहते हुए जमकर ट्रोल किया था.