करोड़पति एक्ट्रेस के प्यार में एल्विश यादव? गोद में उठाकर किया रोमांस, बोले- तू जो मेरा...

6 OCT 2025

Photo: Instagram @elvish_yadav

एल्विश यादव और जन्नत जुबैर सोशल मीडिया की दुनिया का बड़ा नाम हैं. दोनों की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 

प्यार में हैं एल्विश-जन्नत?

Photo: Instagram @elvish_yadav

जन्नत और एल्विश ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

Photo: Instagram @elvish_yadav

वीडियो में एल्विश और जन्नत एक दूसरे संग रोमांटिक होते नजर आए. एक दूजे की बांहों में दिखाई दिए. 

Video: Instagram @elvish_yadav

एल्विश ने जन्नत को गोद में उठाया तो एक्ट्रेस शरमाती दिखाई दीं. एल्विश ने जन्नत को रिंग भी पहनाई.

Photo: Instagram @elvish_yadav

दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. जन्नत और एल्विश को एक दूसरे संग रोमांस करता देख फैंस की धड़कनें भी तेज हो गई हैं. एल्विश ने कैप्शन में लिखा- तू जो मेरा तो मैं चाहूं इस दुनिया से भी क्या...?

Photo: Instagram @elvish_yadav

वायरल वीडियो के बाद से दोनों की डेटिंग की चर्चा भी तेज हो गई है. एक यूजर ने लिखा- जन्नत को एल्विश में सच्चा प्यार मिल गया. कई लोग जन्नत को भाभी बताने लगे हैं. 

Photo: Instagram @elvish_yadav

जन्नत और एल्विश का ये कोई प्रमोशनल वीडियो है या फिर दोनों प्यार में हैं? अब इसका सच तो वही बता सकते हैं.

Photo: Instagram @elvish_yadav