करोड़पति हसीना पर लट्टू एल्विश यादव, बांहों में लेकर किया रोमांस, बोले- सब मान लिया तुझको

20 JAN 2026

Photo: Instagram @elvish_yadav

एल्विश यादव और जन्नत जुबैर सोशल मीडिया की दुनिया का बड़ा नाम हैं. दोनों की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 

जन्नत संग एल्विश का रोमांस

Photo: Instagram @elvish_yadav

एल्विश और जन्नत को साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता. अब जन्नत और एल्विश एक रोमांटिक सॉन्ग 'तेरे दिल में' में साथ नजर आए. 

Photo: Instagram @elvish_yadav

वीडियो में दोनों के कई रोमांटिक सीन्स हैं. उनके गाने के क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फैंस दोनों की केमिस्ट्री पर दिल हार रहे है. 

Video: Instagram @elvish_yadav

अब एल्विश यादव ने जन्नत जुबैर संग रोमांस करने पर चुप्पी तोड़ी है. एक इंटरव्यू में एल्विश ने कहा- जन्नत संग केमिस्ट्री क्रिएट करना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं था. 

Video: Instagram @elvish_yadav

'हमारे जैसे एक्टर्स के लिए केमिस्ट्री क्रिएट करना को-एक्टर पर भी निर्भर करता है. जन्नत बहुत अच्छी दोस्त हैं. हम दोनों के बीच के कंफर्ट लेवल ने हर चीज को काफी ऑर्गेनिक बना दिया था.'

Photo: Instagram @elvish_yadav

इसका क्रेडिट गाने की फील, सेट के माहौल और प्रोडक्शन टीम ने जिस तरह हमें महसूस कराया उसपर भी डिपेंड करता है. 

Photo: Instagram @elvish_yadav

एल्विश ने जन्नत संग गाने का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दोनों का रोमांस देखते ही बनता है. एल्विश ने कैप्शन में लिखा- सब मान लिया तुझको. वैसे आपको कैसा लगा जन्नत-एल्विश का अंदाज?

Photo: Instagram @elvish_yadav

Read Next