हीरोइन के प्यार में डूबा करोड़पति यूट्यूबर, बांहों में लेकर किया रोमांस, बोला- दिल गलती...

17 Sep 2025

PHOTO: Screengrab 

बिग बॉस OTT विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर अपने वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं.

एल्विश की बांहों में प्रियंका

PHOTO: Screengrab 

एल्विश ने नया वीडियो प्रियंका चाहर चौधरी संग शेयर किया है. एक ओर जहां एल्विश कुर्ता-पायजामा में हैं.

PHOTO: Screengrab 

वहीं प्रियंका अनारकली सूट में नजर आईं. एल्विश और प्रियंका डांस करते हुए रोमांटिक मोमेंट शेयर करते हैं. 

PHOTO: Screengrab 

दोनों ने दिल गलती कर बैठा है गाने पर रोमांटिक डांस कर फैन्स का दिल जीत लिया. प्रियंका और एल्विश की केमिस्ट्री शानदार नजर आ रही है.

PHOTO: Screengrab 

वीडियो शेयर करते हुए एल्विश लिखते हैं कि 'चलो हम फ़र्ज़ करते हैं के तुम से प्यार करते हैं.' कैप्शन के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई.

PHOTO: Screengrab 

फैन्स दोनों की जोड़ी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक ने लिखा कि भाई आपने लेवल हाई कर दिया है. दूसरे ने लिखा कि आप यूंही शाइन करते रहें.

PHOTO: Screengrab 

अन्य फैन ने लिखा कि दोनों फेवरेट साथ में. वीडियो देखकर कयास लगाया जा रहा है कि दोनों जल्द ही किसी प्रोजेक्ट में साथ दिखेंगे. हालांकि. अब तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. 

Video: Instagram @elvish_yadav