9 Dec 2025
Photo: Screengrab
कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ 3' फैंस को खूब एंटरटेन कर रहा है. इस बार शो में एक्ट्रेस ईशा मालवीय भी दिखाई दे रही हैं.
Photo: Screengrab
'लाफ्टर शेफ 3' में ईशा के साथ उनके दोनों एक्स बॉयफ्रेंड्स समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार भी हैं.
Photo: Screengrab
मगर ईशा की जोड़ी एक्स बॉयफ्रेंड्स के साथ नहीं, बल्कि करोड़पति यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ बनी है.
Photo: Screengrab
शो में एल्विश अक्सर ही ईशा संग फ्लर्ट करते हुए दिखाई देते हैं. एक्स गर्लफ्रेंड ईशा को एल्विश के साथ क्लोज होते देख अभिषेक को जलन होती है.
Photo: Screengrab
शो की एक मजेदार क्लिप वायरल हो रही है. वीडियो में देख सकते हैं कि एल्विश जानकर अभिषेक को चिढ़ाने के लिए ईशा के साथ कपल डांस करते हैं.
Video: Instagram @abhisha___love
एल्विश को ईशा संग डांस करता देख अभिषेक से देखा नहीं जाता. वो दोनों के बीच में आ जाते हैं और उन्हें डांस करने से रोकने की कोशिश करते हैं.
Photo: Screengrab
एक्स गर्लफ्रेंड ईशा के लिए अभिषेक का पजेसिव नेचर देख हर कोई हैरान रह जाता है. तीनों का मस्तीभरा अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
बता दें कि 'उडारियां' के समय ईशा और अभिषेक रिश्ते में थे. मगर कुछ वक्त बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. रिश्ता टूटने के बाद ईशा को समर्थ से प्यार हुआ, मगर उनका रिश्ता भी चल नहीं पाया.
Photo: Screengrab