10 Sep 2025
PHOTO: Screengrab
बिग बॉस के बाद अशनीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड फॉल' में भी हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. मंगलवार को शो में अहाना कुमरा और इंफ्लुएंसर बाली में तीखी बहस हुई.
PHOTO: Screengrab
नॉमिनेशन टास्क के दौरान अहाना, अर्जुन बिजलानी को सपोर्ट कर रही थीं. वहीं बाली अर्जुन के खिलाफ थे. इस बीच एक्ट्रेस ने बाली की परवरिश को लेकर कमेंट किया.
PHOTO: Screengrab
अहाना ने बाली से कहा कि तमीज से बात करो. बाली ने उनसे कहा कि मैं बात ही नहीं करना चाह रहा. मुंह मत लगो मेरे. इसके बाद अहाना ने उन्हें बेकार आदमी कहा.
PHOTO: Screengrab
बाली ने उन्हें पलट कर कहा कि तेरे में अक्ल है? तू है बेकार औरत, घटिया औरत. एक्ट्रेस ने इस पर कहा कि इसके मां-बाप ने इसको यही तमीज सिखाई है.
PHOTO: Screengrab
बाली ने जवाब में कहा कि तेरे मां-बाप? तेरी शादी हो गई बुढ़ी... फेक, हंसी फेक, शक्ल फेक. मेरे मां-बाप कैसे गई.
Video: Instagram @theofficialbali
बाली सारे कंटेस्टेंट्स के बीच लगातार अहाना की बेइज्जती कर रहे थे. मामला बिगड़ता देख अरबाज पटेल और पवन सिंह उन्हें शांत कराने आए.
PHOTO: Instagram @theofficialbali
बाली का कहना था कि उनके लिए लड़का और लड़की एक सामान हैं. अगर कोई उनके मां-बाप पर जाएगा, तो वो जवाब देंगे.
Video: Instagram @aahanakumra