29 NOV 2025
PHOTO: Instagram @ashishchanchlani
आशीष चंचलानी यूट्यूब की दुनिया का जाना-माना नाम बन गए हैं. वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं.
PHOTO: Instagram @ashishchanchlani
अब यूट्यूबर ने अपनी लव और मैरिज लाइफ पर बात की है. आशीष से पूछा गया कि क्या वो किसी को डेट कर रहे हैं और घरवाले उन पर शादी का प्रेशर बना रहे हैं?
PHOTO: Instagram @ashishchanchlani
Mashable India संग बातचीत में उन्होंने दोनों सवालों का जवाब दिया. आशीष ने कहा कि वो किसी को डेट नहीं कर रहे हैं.
PHOTO: Instagram @ashishchanchlani
आशीष ने कहा कि अब तक कोई ऐसा मिला नहीं है, जिसे मैं डेट कर सकूं. एक तरफा प्यार की बात अलग है.
PHOTO: Instagram @ashishchanchlani
वो कहते हैं कि घरवाले शादी का प्रेशर बना रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ऐसा मिला नहीं है, जिससे शादी कर लूं.
PHOTO: Instagram @ashishchanchlani
मैंने सोचा हुआ है कि करूंगा, तो लव मैरिज ही करूंगा. लव मैरिज करने के लिए प्यार होना चाहिए. जब प्यार होगा, तब शादी हो जाएगी.
PHOTO: Instagram @ashishchanchlani
कुछ महीने पहले आशीष चंचलानी और एली अवराम की रोमांटिक फोटो वायरल हुई थी. फैन्स कयास लगा रहे थे कि दोनों डेट कर रहे हैं, लेकिन वो तस्वीर दोनों के म्यूजिक वीडियो की थी.
PHOTO: Instagram @ashishchanchlani