करोड़पति यूट्यूबर के घर नहीं आएगा 5वां बच्चा, पत्नी ने फेक की प्रेग्नेंसी? भड़कीं कृतिका 

3 SPET 2025

Photo: Instagram @armaan__malik9

यूट्यूबर अरमान मलिक की शादी और बच्चों की चर्चा इंटरनेट पर छाई रहती है. जल्द उनके घर किलकारी गूंजने वाली है.

झूठी है पायल की प्रेग्नेंसी?

Photo: Instagram @armaan__malik9

अरमान की पहली पत्नी पायल प्रेग्नेंट है. वो तीसरी बार मां बनने वाली हैं. उनके घर में पांचवां बच्चा आएगा. मलिक फैमिली नए मेंबर के वेलकम के लिए एक्साइटेड है.

Photo: Instagram @armaan__malik9

लेकिन इस गुडन्यूज के बीच कई लोग हैं जो मलिक फैमिली को ट्रोल करते हैं. हेटर्स को अब अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका ने अपने व्लॉग में जवाब दिया है.

Photo: Instagram @armaan__malik9

एक यूजर ने कमेंट लिख कर पायल की प्रेग्नेंसी को फेक करार दिया था. कहा था कि जल्द पायल की झूठी प्रेग्नेंसी के नाटक का खुलासा होने वाला है.

Photo: Instagram @armaan__malik9

कृतिका ने जवाब देते हुए कहा- आपके घर में होती होगी फेक प्रेग्नेंसी, हमारे घर में नहीं होती है. इंसान झूठ बोल सकता है, रिपोर्ट और अल्ट्रासाउंड नहीं.

Photo: Instagram @payalmalikk79

जितनी भी यू्ट्यूब फैमिली है वो हमारी फैमिली है. बहुत बड़ा परिवार है. हम अपनी फैमिली से कभी झूठ नहीं बोलते, ना बोलेंगे.

Photo: Instagram @armaan__malik9

उम्मीद है कृतिका का जवाब सुनकर लोगों के मुंह बंद हो गए होंगे. पायल और कृतिका अक्सर एक दूसरे का स्टैंड लेती दिखती हैं.

Photo: Instagram @armaan__malik9

पायल के पहले से तीन बच्चे हैं. वहीं कृतिका का एक बेटा है. पूरा घर पायल का ध्यान रख रहा है. उन्होंने नेचुरली कंसीव किया है.

Photo: Instagram @armaan__malik9

अरमान ने पायल की प्रेग्नेंसी को मैजिक बताया है. ऐसा इसलिए क्योंकि पायल की सेकंड प्रेग्नेंसी IVF के जरिए हुई थी. उनके जुड़वां बच्चे हुए थे.

Photo: Instagram @armaan__malik9