29 NOV 2025
PHOTO: Instagram @kritika_malik_9
मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने फैन्स से गुड न्यूज शेयर की है.
PHOTO: Instagram @kritika_malik_9
कृतिका इन दिनों बिजनेस के काम से दुबई में हैं. वो अपने व्लॉग में दुबई की लाइफ की झलक दिखाती रहती हैं.
PHOTO: Instagram @kritika_malik_9
अब उन्होंने नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका दिन बहुत हेक्टिक रहा. कृतिका कहती हैं कि आज मैं ऑफिस से 5 बजे निकली और घर पहुंचते-पहुंचते शाम के 7 बज गए.
PHOTO: Instagram @kritika_malik_9
कृतिका कहती हैं कि मैं थक चुकी थी. थक के चूर हो गई थी. मैंने इतना पानी पिया लिया था कि दो घंटे से वॉशरूम का इंतजार कर रही थी.
PHOTO: Instagram @kritika_malik_9
फिर उन्होंने कहा कि चलो आज बता ही देती हूं कि मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. इस पेट में खूब सारा पानी है. क्योंकि मैंने सोचा दो लीटर पानी पी लेती हूं.
PHOTO: Instagram @kritika_malik_9
मुझे पता नहीं था कि मैं दो घंटे के गंदे ट्रैफिक में फंस जाऊंगी. कृतिका ने कहा कि पानी पीने की वजह से उनका पेट फूला हुआ लग रहा था, जिससे लोगों को लगा कि वो प्रेग्नेंट हैं.
PHOTO: Instagram @kritika_malik_9
अरमान मलिक ने दो शादिया की हैं. उनके चार बच्चे हैं और उनकी पहली पत्नी पायल तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं. यानी अरमान पांचवें बच्चे के पिता बनने वाले हैं.
PHOTO: Instagram @kritika_malik_9