दूसरी पत्नी संग पूल में रोमांटिक हुआ यूट्यूबर, किया Kiss, बनने वाला है 5वें बच्चे का पिता

13 OCT 2025

Photo: Instagarm @kritika_malik_9

फेमस यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं. पहली पत्नी का नाम पायल है और दूसरी का कृतिका.

दूसरी पत्नी संग यूट्यूबर का रोमांस

Photo: Instagarm @kritika_malik_9

अरमान अपनी दोनों ही पत्नियों के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. मगर अब उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर दूसरी पत्नी संग रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. 

Photo: Instagarm @kritika_malik_9

वीडियो में यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दूसरी पत्नी कृतिका संग पूल में इंटीमेट होते दिखाई दे रहे हैं.

Video: Instagarm @kritika_malik_9

अरमान और कृतिका पूल में एक दूजे की बांहों में नजर आए. कृतिका पति अरमान को Kiss करती हुई भी दिखाई दीं. 

Photo: Instagarm @kritika_malik_9

कृति ब्लू मोनोकिनी में दिखाई दीं. उन्होंने ग्लोइंग मेकअप करके अपना लुक कंप्लीट किया. वो स्टनिंग लगीं. 

Photo: Instagarm @kritika_malik_9

हालांकि, रोमांटिक वीडियो पर कृतिका और अरमान ट्रोल हो रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि अरमान पहली पत्नी पायल को भूलकर दूसरी पत्नी संग चिल कर रहे हैं. 

Photo: Instagarm @kritika_malik_9

बता दें कि अरमान की पहली पत्नी पायल तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं. अरमान जल्द ही 5वें बच्चे के पिता बनने वाले हैं. उनके पहले से 4 बच्चे हैं. 

Credit: Credit name