10 DEC 2025
Photo: Instagram @armaan__malik9
फेमस यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक जल्द ही 5वीं बार पिता बनने वाले हैं. उनकी पहली पत्नी पायल मलिक प्रेग्नेंट हैं.
Photo: Instagram @armaan__malik9
प्रेग्नेंसी में भी पायल सुपर एक्टिव हैं. वो जिम में वर्कआउट करने के साथ सोशल मीडिया कंटेंट भी क्रिएट कर रही हैं.
Photo: Instagram @armaan__malik9
पायल ने अब पति अरमान मलिक संग एक रील वीडियो शेयर किया है. अरमान वीडियो में पायल को गोद में उठाकर झूमते दिखे.
Photo: Instagram @armaan__malik9
अरमान फिर मस्ती में डांस करते नजर आए. दोनों का स्वैग और अंदाज देखते ही बनता है.
Video: Instagram @payal_malik_53
फैंस अरमान और पायल पर प्यार लुटा रहे हैं. फैंस का कहना है कि दोनों साथ में काफी ज्यादा अच्छे और खुश लगते हैं.
Photo: Instagram @armaan__malik9
एक यूजर ने लिखा- दोनों की जोड़ी बेहद सुंदर है. दूसरे ने लिखा- पायल और अरमान की जोड़ी को किसी की नजर न लगे.
Photo: Instagram @armaan__malik9
बता दें कि अरमान की पहली पत्नी पायल चौथे बच्चे की मां बनने वाली हैं. उनके पहले से 3 बच्चे हैं.
Photo: Instagram @armaan__malik9
वहीं, अरमान मलिक का दूसरी पत्नी से भी एक बेटा है. इस तरह वो 5वें बच्चे के पिता बनने वाले हैं. अरमान और पायल आने वाले नन्हे मेहमान के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.
Photo: Instagram @armaan__malik9