बच्चों की नैनी को गोद में उठाकर नाचा करोड़पति यूट्यूबर, पत्नियों को भूला, करेगा तीसरी शादी?

23 Dec 2025

Photo: Screengrab

फेमस यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक  सोशल मीडिया स्टार हैं. वो अक्सर अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका संग वीडियो-फोटो शेयर करते रहते हैं.

चर्चा में यूट्यूबर

Photo: Instagram @armaan__malik9

मगर अब अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के बजाए अपने बच्चों की नैनी संग रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं.

Photo: Screengrab

अरमान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने नए गाने 'वल्ला वल्ला' पर बच्चों की नैनी संग रील वीडियो शेयर किया है. 

Video: Instagram @armaan__malik9

अरमान मलिक वीडियो में बच्चों की नैनी लक्ष्य को गोद में उठाकर नाचते दिखे. दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. 

Photo: Screengrab

बता दें कि कुछ वक्त पहले लक्ष्य संग अरमान मलिक की तीसरी शादी की खबरें भी सुर्खियों में थीं. मगर उन्होंने शादी की खबरों से इनकार कर दिया था. 

Photo: Screengrab

ऐसे में अब अरमान को लक्ष्य संग रोमांटिक डांस करता देख लोग हैरान हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा- हरकत ऐसी करते हो फिर सफाई देते रहते हो तीनों मियां बीवी. 

Photo: Instagram @armaan__malik9

अब दोनों के रिश्ते का सच क्या है ये तो वही बता सकते हैं. बता दें कि अरमान की दो पत्नियां हैं पायल और कृतिका. दोनों पत्नियों से उनके 4 बच्चे हैं. अब वो जल्द ही 5वें बच्चे के पिता बनने वाले हैं. 

Photo: Instagram @armaan__malik9