एक्टर बना करोड़पति यूट्यूबर का ढाई साल का बेटा, 28 दिन में कमाए लाखों 

2 Jan 2025

  Credit Name: Instagram @zaid_kritikamalik_

सोशल मीडिया पर यूट्यूबर अरमान मलिक और कृतिका मलिक के बेटे जैद मलिक छाए हुए हैं. ढाई साल के जैद की एक्टिंग की दुनिया में एंट्री हो चुकी है.

एक्टर बने जैद मलिक 

  Credit Name: Instagram @zaid_kritikamalik_

जैद को साउथ की फिल्म में अहम रोल के लिए साइन किया गया है. अरमान ने बताया कि साउथ एक्टर सेतुरामन कुमानन और डायरेक्टर प्रसाद ने उनके बेटे जैद को साउथ फिल्म के लिए साइन किया है. 

  Credit Name: Instagram @zaid_kritikamalik_

फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 में पोंगल के बाद शुरू होगी. कुमानन ने कहा, मैं साउथ इंडियन एक्टर हूं. प्रसाद मेरे डायरेक्टर हैं. 

Video: Instagram @zaid_kritikamalik_

आगे उन्होंने कहा कि जनवरी में हमारी फिल्म शुरू हो रही है पोंगल के बाद. इसमें कृतिका मलिक के बेटे को साइन किया, वो भी एक्टिंग करने के लिए. 

  Credit Name: Instagram @zaid_kritikamalik_

यूट्यूबर ने बताया कि जैद 28 दिन शूट करेगा और उसे 3 लाख रुपये प्रति दिन मिलेंगे. यानी 28 दिन में जैद को करीब 84 लाख रुपये मिलेंगे. छोटे से जैद की कमाई सुनकर यूजर्स हैरान हैं.

  Credit Name: Instagram @zaid_kritikamalik_

जैद का जन्म अप्रैल 2023 में हुआ था. इतनी छोटी सी उम्र में फिल्म में काम मिलना बड़ी बात है. 

  Credit Name: Instagram @zaid_kritikamalik_

जैद सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. हाल में शहनाज गिल ने जैद के साथ एक वीडियो शेयर किया था. शहनाज का कहना है कि उन्हें जैद से मिलते ही एक कनेक्शन फील हुआ.

  Credit Name: Instagram @zaid_kritikamalik_