चौथे बच्चे की मां बनेगी पहली पत्नी, यूट्यूबर ने बेबी बंप पर किया Kiss, हुआ रोमांटिक
31 Jan 2026
Photo: Screengrab
पत्नी संग यूट्यूबर का रोमांस
यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक प्रेग्नेंट हैं. वो अपने चौथे बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
Photo: Screengrab
प्रेग्नेंसी में भी पायल सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव हैं. पायल के पोस्ट इंटरनेट पर छाए रहते हैं.
Photo: Screengrab
प्रेग्नेंट पायल ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति अरमान मलिक संग एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है.
Photo: Screengrab
वीडियो में पायल अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. वो मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में अपना बेबी बंप दिखाती नजर आईं.
Video: Instagram @payal_malik_53
वहीं, अरमान अपनी लेडी लव के बेबी बंप पर प्यार से Kiss करते दिखे. अरमान प्रेग्नेंट पत्नी को बांहों में लेकर रोमांटिक होते भी नजर आए.
Photo: Screengrab
अरमान और पायल की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. फैंस दोनों को हमेशा यूं ही खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.
Photo: Instagram @payal_malik_53
अरमान की बात करें तो उन्होंने दो शादियां रचाई हैं. अरमान दोनों पत्नियों पायल और कृतिका संग एक साथ रहते हैं.
Photo: Instagram @payal_malik_53
अरमान के पहली पत्नी पायल से 3 बच्चे हैं, वो अब चौथे बच्चे की मां बनने वाली हैं. वहीं, दूसरी पत्नी कृतिका से अरमान का एक बेटा है. अरमान अब 5वें बच्चे के पिता बनने वाले हैं.