चौथे बच्चे की मां बनेगी पहली पत्नी, यूट्यूबर ने बेबी बंप पर किया Kiss, हुआ रोमांटिक

31 Jan 2026

Photo: Screengrab

पत्नी संग यूट्यूबर का रोमांस

यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक प्रेग्नेंट हैं. वो अपने चौथे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. 

Photo: Screengrab

प्रेग्नेंसी में भी पायल सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव हैं. पायल के पोस्ट इंटरनेट पर छाए रहते हैं.

Photo: Screengrab

प्रेग्नेंट पायल ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति अरमान मलिक संग एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है.

Photo: Screengrab

वीडियो में पायल अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. वो मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में अपना बेबी बंप दिखाती नजर आईं. 

Video: Instagram @payal_malik_53

वहीं, अरमान अपनी लेडी लव के बेबी बंप पर प्यार से Kiss करते दिखे. अरमान प्रेग्नेंट पत्नी को बांहों में लेकर रोमांटिक होते भी नजर आए.

Photo: Screengrab

अरमान और पायल की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. फैंस दोनों को हमेशा यूं ही खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं. 

Photo: Instagram @payal_malik_53

अरमान की बात करें तो उन्होंने दो शादियां रचाई हैं. अरमान दोनों पत्नियों पायल और कृतिका संग एक साथ रहते हैं. 

Photo: Instagram @payal_malik_53

अरमान के पहली पत्नी पायल से 3 बच्चे हैं, वो अब चौथे बच्चे की मां बनने वाली हैं. वहीं, दूसरी पत्नी कृतिका से अरमान का एक बेटा है. अरमान अब 5वें बच्चे के पिता बनने वाले हैं. 

Photo: Instagram @payal_malik_53

Read Next