1 NOV 2025
Photo: Instagram @payal_malik_53
फेमस यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक लाइफ के हैप्पी फेज में हैं. अरमान जल्द ही 5वें बच्चे के पिता बनने वाले हैं.
Photo: Instagram @payal_malik_53
अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक प्रेग्नेंट हैं. वो चौथे बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
Photo: Instagram @payal_malik_53
अरमान अब अपनी प्रेग्नेंट वाइफ को लाड करते दिखे. उन्होंने पत्नी पायल संग एक लविंग वीडियो शेयर किया है.
Photo: Instagram @payal_malik_53
पायल वीडियो में स्कर्ट और टॉप पहने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. अरमान पत्नी के बेबी बंप पर हाथ रखकर खुशी से खिलखिलाते दिखे.
Video: Instagram @payal_malik_53
पायल और अरमान गाना गाते दिखे- खुशियां ही खुशियां देखो...मेरे घर नए मेहमान आ रहे हैं...
Photo: Instagram @payal_malik_53
पायल के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आया. वो काफी खुश दिखीं. पायल और अरमान अपने होने वाले बच्चे को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं.
Photo: Instagram @payal_malik_53
बता दें कि अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं. दोनों साथ में रहती हैं. पहली पत्नी पायल 3 बच्चों की मां हैं और अब चौथे बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
Photo: Instagram @payal_malik_53
अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका का भी एक बेटा है. कुल-मिलाकर अरमान 4 बच्चों के पिता हैं. अब उनकी जिंदगी में 5वें बच्चे की एंट्री होने वाली है.
Photo: Instagram @payal_malik_53