चौथे बच्चे की मां बनेगी यूट्यूबर की पहली पत्नी, जन्म से पहले रिवील किया जेंडर? बोली- देश में...

19 JAN 2026

Photo: Instagram @payal_malik_53

मशहूर यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं. पायल अपने चौथे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. 

पायल ने बताया बच्चे का जेंडर!

Photo: Instagram @payal_malik_53

अरमान मलिक की दोनों पत्नियां कृतिका और पायल इस समय दुबई में हैं. पायल ने अब अपने यूट्यूब व्लॉग में अपने होने वाले बच्चे का जेंडर रिवील किया है.

Photo: Instagram @payal_malik_53

पायल ने दुबई में अपने होने वाले बच्चे की जेंडर रिवील पार्टी की. उन्होंने बताया कि उन्हें बेटा होगा या बेटी.

Credit: Credit name

पायल ने पिंक और ब्लू कलर के बैलून लिए. उन्होंने अपने सभी घरवालों से वोटिंग कराई कि वो बेटी चाहते हैं या फिर बेटा.

Photo: Instagram @payal_malik_53

ज्यादातर लोगों ने बेबी गर्ल को वोट दिया. ऐसे में पायल ने व्लॉग में बताया कि उन्हें बेटी होगी. हालांकि, उन्होंने सिर्फ घरवालों की वोटिंग के आधार पर ही बताया.

Photo: Instagram @payal_malik_53

पायल ने ऑफिशियली बेबी का जेंडर पता नहीं कराया है. उन्होंने कहा कि इंडिया में बच्चे का जेंडर पता करना लीगल नहीं है. इसलिए उन्होंने बच्चे का जेंडर टेस्ट नहीं कराया है. 

Photo: Instagram @payal_malik_53

पायल ने ये भी बताया कि वो बेटी चाहती हैं, क्योंकि उनके घर में पहले से बहुत ज्यादा लड़के हैं.

Photo: Instagram @payal_malik_53

अरमान मलिक की बात करें तो वो 5वें बच्चे के पिता बनने वाले हैं. उनकी पहली पत्नी पायल के पहले से 3 बच्चे हैं और अब वो चौथे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. वहीं, दूसरी पत्नी कृतिका से अरमान का एक बेटा है.

Photo: Instagram @payal_malik_53

Read Next