12 Oct 2025
Photo: Instagram @payal_malik_53
यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक प्रेग्नेंट हैं. तीसरी बार पायल ने गुडन्यूज फैन्स को दी है. सभी काफी खुश भी हैं.
Photo: Instagram @payal_malik_53
पायल अक्सर ही अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं. इस बार उन्होंने ब्लू साड़ी पहनकर फोटोशूट करवाया.
Photo: Instagram @payal_malik_53
इस फोटोशूट में पायल बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. फैन्स ने भी पायल को मुबारकबाद दी और कहा कि वो अपना ख्याल रखें.
Photo: Instagram @payal_malik_53
वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो अरमान मलिक अपनी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के साथ दुबई गए हुए हैं. दोनों ने वहीं करवा चौथ भी मनाया.
Photo: Instagram @payal_malik_53
सोशल मीडिया पर दोनों ने ब्लू आउटफिट पहनकर कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. फैन्स ने कहा कि पायल को यहां छोड़कर जाने का क्या ही मतलब था.
Photo: Instagram @payal_malik_53
बता दें कि अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी पायल मलिक हैं. वहीं, दूसरी पत्नी कृतिका मलिक हैं. दोनों ही साथ में रहती हैं.
Photo: Instagram @payal_malik_53
पायल मलिक के पहले से 3 बच्चे हैं. सबसे बड़ा बेटा है, जिसका नाम चिरायू है. इसके बाद पायल ने आईवीएफ के जरिए जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था.
Photo: Instagram @payal_malik_53