तीसरी बार प्रेग्नेंट यूट्यूबर की पहली पत्नी, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फैन्स बोले- मुबारक

12 Oct 2025

Photo: Instagram @payal_malik_53

यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक प्रेग्नेंट हैं. तीसरी बार पायल ने गुडन्यूज फैन्स को दी है. सभी काफी खुश भी हैं.

पायल ने दिखाया बेबी बंप

Photo: Instagram @payal_malik_53

पायल अक्सर ही अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं. इस बार उन्होंने ब्लू साड़ी पहनकर फोटोशूट करवाया.

Photo: Instagram @payal_malik_53

इस फोटोशूट में पायल बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. फैन्स ने भी पायल को मुबारकबाद दी और कहा कि वो अपना ख्याल रखें.

Photo: Instagram @payal_malik_53

वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो अरमान मलिक अपनी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के साथ दुबई गए हुए हैं. दोनों ने वहीं करवा चौथ भी मनाया.

Photo: Instagram @payal_malik_53

सोशल मीडिया पर दोनों ने ब्लू आउटफिट पहनकर कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. फैन्स ने कहा कि पायल को यहां छोड़कर जाने का क्या ही मतलब था. 

Photo: Instagram @payal_malik_53

बता दें कि अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी पायल मलिक हैं. वहीं, दूसरी पत्नी कृतिका मलिक हैं. दोनों ही साथ में रहती हैं. 

Photo: Instagram @payal_malik_53

पायल मलिक के पहले से 3 बच्चे हैं. सबसे बड़ा बेटा है, जिसका नाम चिरायू है. इसके बाद पायल ने आईवीएफ के जरिए जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. 

Photo: Instagram @payal_malik_53