5वें बच्चे का पिता नहीं बनेगा यूट्यूबर, फेक है पहली पत्नी की प्रेग्नेंसी? तोड़ी चुप्पी 

5 Dec 2025

PHOTO: Instagram @payal_malik_53

मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक 5वें बच्चे के पिता बनने वाले हैं. उनकी पहली पत्नी पायल मलिक तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं.

झूठी है पायल की प्रेग्नेंसी?

PHOTO: Instagram @payal_malik_53

पायल की प्रेग्नेंसी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि मलिक फैमिली प्रेग्नेंसी का ढोंग कर रही है.

PHOTO: Instagram @payal_malik_53

काफी ट्रोलिंग झेलने के बाद पायल ने तीसरी बार मां बनने को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने व्लॉग में कहा कि जो लोग ये कह रहे हैं कि मेरी प्रेग्नेंसी फेक है. वो साबित करें. 

PHOTO: Instagram @payal_malik_53

पायल ने कहा कि अगर कोई ये साबित कर देता है कि मेरी प्रेग्नेंसी फेक है, तो अगले 10 साल मैं उसकी गुलामी करूंगी. जो कुछ मेरे नाम है. वो सबकुछ उसके नाम करूंगी.

PHOTO: Instagram @payal_malik_53

आगे उन्होंने कहा कि जो भी मेरी प्रेग्नेंसी को झूठा साबित करने आए, वो मुझे किसी भी हॉस्पिटल ले चले. मैं ये नहीं कहती कि मेरा जहां ट्रीटमेंट चल रहा है. वहां लेकर जाओ. आप कहीं भी लेकर जा सकते हो. 

Video: Social Media

आप मेरे वो सारे टेस्ट कराओ, जो एक प्रेग्नेंट लेडी के होते हैं. अगर सब पॉजिटिव आया है, तो आपके लिए भी मेरी तरफ से शर्त है कि अपने साथ पांच लाख रुपये लेकर आना. 

PHOTO: Instagram @payal_malik_53

यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी पायल मलिक हैं, जिनसे उन्हें तीन बच्चे हैं. अरमान की दूसरी शादी कृतिका मलिक से हुई है. दूसरी शादी से अरमान को एक बेटा है. पायल तीसरी बार मां बनने वाली हैं. 

Video: Instagram @payal_malik_53