6 DEC 2025
Photo: Instagram @payal_malik_53
फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक जल्द ही चौथे बच्चे की मां बनने वाली हैं.
Photo: Instagram @payal_malik_53
इन दिनों अरमान पत्नी पायल और बच्चों संग बेबीमून पर हैं. पायल ने अपने बेबीमून से कई वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
Photo: Instagram @payal_malik_53
पायल ने ये भी बताया कि जल्द ही उनकी गोदभराई की रस्म होने वाली है, जिसके लिए वो विला फाइनल कर रहे हैं.
Video: Instagram @payal_malik_53
बेबीमून पर अरमान और पायल जिस विला में ठहरे हुए हैं, वहां से उन्होंने एक दूजे संग रोमांटिक वीडियो शेयर किया है.
Photo: Instagram @payal_malik_53
वीडियो में अरमान मलिक अपनी प्रेग्नेंट पत्नी पायल मलिक को गोद में लेकर झूमते हुए दिखाई दिए. दोनों एक दूजे संग रोमांटिक होते नजर आए.
Video: Instagram @payal_malik_53
पायल और अरमान एक दूसरे संग काफी खुश दिखे. दोनों को साथ में हंसता-खिलखिलाता देख फैंस भी खुशी से गदगद हो गए हैं.
Photo: Instagram @payal_malik_53
ब्लैक ट्रैक सूट में पायल काफी स्टनिंग लगीं. ओपन हेयर और लाइट मेकअप में उनका लुक देखने लायक है.
Video: Instagram @payal_malik_53
पायल और अरमान के रोमांटिक वीडियो पर यूट्यूबर की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने भी रिएक्ट किया है. कृतिका ने लविंग इमोजी बनाकर दोनों पर प्यार लुटाया है.
Photo: Instagram @payal_malik_53
बता दें कि पायल मलिक पहले से ही 3 बच्चों की मां हैं. अब वो चौथे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. वहीं, अरमान का दूसरी पत्नी से भी एक बेटा है, इस तरह अरमान मलिक 5वें बच्चे के पिता बनने वाले हैं.
Photo: Instagram @payal_malik_53