7 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्टर की तीसरी शादी निकली ड्रामा, दोनों प्रेग्नेंट बीवियों ने मिलकर किया था प्रैंक
यूट्यूबर अरमान मलिक ने पिछले दिनों सनसनी मचा दी थी. उनकी तीसरी शादी का प्रैंक वीडियो खूब वायरल हुआ.
यूट्यूबर ने किया था तीसरी शादी का प्रैंक
अब अरमान की दोनों पत्नियों (पायल-कृतिका) ने फैंस से बातचीत में खुलासा किया कि उन्हें भी इस प्रैंक के बारे में पता था.
पायल और कृतिका ने बताया कि अरमान ने तीसरी शादी का प्रैंक तैयार किया था. पायल और कृतिका को पहले ही सब कुछ बता दिया था.
पायल और कृतिका इस प्रैंक के हिट होने से काफी खुश हैं. इस प्रैंक से पहली स्क्रिप्ट लिखी गई थी. जिसके हिसाब से सभी ने अपने डायलॉग बोले.
पायल और कृतिका ने अपने नए व्लॉग में फैंस के कमेंट्स पढ़ें और उनके सभी सवालों के जवाब दिए.
कई लोगों ने कमेंट्स में कहा कि पायल-कृतिका को ऐसे प्रैंक नहीं करने चाहिए, वो भी प्रेग्नेंसी टाइम पर.
इसके जवाब में कृतिका ने कहा कि उन्हें पहले से सब कुछ पता था. इसलिए फैंस ज्यादा परेशान ना हो.
कृतिका ने बताया कि अरमान उनका और पायल का प्रेग्नेंसी में बहुत ख्याल रखते हैं. इसलिए प्रैंक को बताकर किया गया.
पायल और कृतिका ने फैंस को इतना सारा प्यार देने और उनके प्रैंक वीडियो को वायरल बनाने के लिए थैंक्स कहा.
ये भी देखें
TV से फिल्मों में किया स्विच, गुड लुक्स भी नहीं आए काम, एक्ट्रेस बोली- उम्मीद...
इस साल इन हसीनाओं के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, मां बन बदली जिंदगी
न शादी की- न बच्चे, सुकून में 47 साल की एक्ट्रेस, बोली- निभाने वाला नहीं मिला...
'अतीत में जो किया, उसके लिए शर्म नहीं', हेटर्स को सनी लियोनी का जवाब, बोलीं- पछतावा...