दोनों बीवियों को घर छोड़, चुपचाप 'GF' संग डेट पर निकला यूट्यूबर, सामने आया VIDEO

21 June 2025

Credit: Armaan Malik

यूट्यूबर अरमान मलिक अपने वीडियोज को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. पिछले दिनों रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि इन्होंने तीसरी शादी कर ली है. 

यूट्यूबर का वीडियो वायरल

फिर दोनों बीवियों ने सामने आकर बताया था कि अरमान, बच्चों की नैनी लक्ष को दोस्त मानते हैं. वो उतना ही ख्याल उसका रखते हैं, जितना दोनों बीवियों का रखते हैं. 

अरमान के फैन्स हर जगह हैं. इस बार अरमान और लक्ष का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां दोनों ही देर रात डेट पर जाने की बात कह रहे हैं.

हालांकि, वीडियो में अरमान ये भी कहते देखे जा सकते हैं कि लक्ष चल घूमने चलते हैं, देखते हैं कि किस तरह के कॉमेंट्स लोग कर सकते हैं. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि अरमान और लक्ष लिफ्ट के पास हैं. दोनों ही दरअसल, जिम करके वापस घर लौट रहे हैं. लक्ष के हाथ में खाने का कटोरा भी है. 

वो लिफ्ट में खड़े होकर बता रही हैं कि जिम करके वो लौट रही हैं. और साथ में कहते हैं कि लोगों जो भी आपके और मेरे रिलेशन के बारे में कॉमेंट करें, हमें सबको पता है कि हम दोनों क्या है. 

दीदी लोगों को भी पता है कि हम दोनों क्या हैं. मेरे घरवालों को भी भरोसा है मुझपर, इसलिए तीन साल से मैं आप लोगों के साथ रह भी रही हूं. वरना बुला लेते अभी तक.