तीसरी बार प्रेग्नेंट है यूट्यूबर की पहली पत्नी, पति संग जमकर किया डांस, हुई ट्रोल

7 Jan 2025

PHOTO: Screengrab 

अरमान मलिक फेमस यूट्यूबर हैं, जिनकी पर्सनल लाइफ किसी से छिपी नहीं है. अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं.

 पायल मलिक हुईं ट्रोल

PHOTO: Screengrab 

यानी यूट्यूबर पांचवें बच्चे के पिता बनने वाले हैं. पहले तो पायल की तीसरी प्रेग्नेंसी को लेकर कई सवाल उठ रहे थे.

PHOTO: Screengrab 

लेकिन अब उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट कर बता दिया कि वो सच में प्रेग्नेंट हैं. पायल ने अरमान के साथ नया वीडियो शेयर किया है. 

PHOTO: Screengrab 

अरमान और पायल वल्ला वल्ला मुखड़ा उसका गाने पर डांस कर रहे हैं. पायल ने बेबी बंप पर टैटू भी बनाया हुआ है. 

PHOTO: Screengrab 

प्रेग्नेंट पायल को पति के साथ डांस करता देख यूजर्स हैरान हैं. एक ने लिखा कि व्यूज के लिए कुछ भी करते हो. दूसरे ने कहा कि प्रेग्नेंसी का मजाक बना दिया है. 

PHOTO: Screengrab 

अन्य यूजर ने कहा कि बेशर्मी की हद है. एक यूजर ने पायल को सलाह दी कि ऐसा डांस नहीं करना चाहिए नजर लग जाती है.

PHOTO: Screengrab 

बेबी बंप देखकर कुछ लोगों ने ये भी कहा कि पायल को बेबी गर्ल होगी. ये पहला मौका नहीं है जब पायल और अरमान को ट्रोल किया गया है. कपल को अकसर किसी ना किसी वजह से ट्रोल किया जाता है.

PHOTO: Screengrab 

Read Next