शादी के 5 महीने बाद दी गुडन्यूज, पापा बनेगा करोड़पति यूट्यूबर, प्रेग्नेंट है पत्नी

18 Sep 2025

Photo: Instagram @anurag_dobhal

यूट्यूबर और 'बिग बॉस 17' सेंसेशन अनुराग डोभाल उर्फ UK07 राइडर ने फैन्स को जोरदार खुशखबरी दी है. अप्रैल 2025 में अनुराग ने गर्लफ्रेंड रितिका चौहान से शादी की थी.

पापा बनेंगे अनुराग

Photo: Instagram @anurag_dobhal

शादी के 5 महीने बाद ही अनुराग ने गुडन्यूज दे दी है. वो जल्द ही पापा बनने वाले हैं. अनुराग ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पत्नी रितिका का प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाते नजर आ रहे हैं. 

Photo: Instagram @anurag_dobhal

अनुराग ने बताया कि रितिका पिछले कुछ दिनों से काफी खराब महसूस कर रही थी. वीकनेस उसको लग रही थी. ऐसे में वो खुद रितिका को हॉस्पिटल लेकर गए.

Photo: Instagram @anurag_dobhal

साथ में मां भी रहीं. रितिका को अनुराग ने ब्लड टेस्ट के दौरान संभाला. उनका साथ दिया. जब रितिका टेस्ट करवाकर कमरे से बाहर आईं तो उन्हें गुडन्यूज मिली. 

Photo: Instagram @anurag_dobhal

इसी बीच अनुराग कहते दिखे कि अगर मैं बाप बनता हूं तो तुम क्या चाचा बनोगे? अगर ऐसा होता है तो बाहर जाकर सबसे पहले मैं भंडारा करवाऊंगा. 

Photo: Instagram @anurag_dobhal

देखते हैं, पॉजिटिव हुआ तो. अनुराग इस दौरान थोड़े नर्वस नजर आ रहे हैं. इतने में रितिका बाहर आती हैं और अनुराग को बधाई देती हैं. 

Photo: Instagram @anurag_dobhal

अनुराग, प्रेग्नेंसी टेस्ट किट दिखाते हैं और कहते हैं कि पापा बनने वाला हूं. रितिका और अनुराग दोनों को ही फैन्स बधाइयां दे रहे हैं.  

Photo: Instagram @anurag_dobhal