(Source: Instagram)
12 Feb, 2023
आधी रात को दोनों प्रेग्नेंट पत्नियों के बीच हुई धक्का-मुक्की, बीच में फंसा एक्टर, क्या होगा अंजाम?
आपस में भिड़ीं अरमान मलिक की पत्नियां
एक्टर और यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों प्रेग्नेंट पत्नियों के बीच जंग छिड़ गई है.
Pic Credit: urf7i/instagram
अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी सौतन पायल से लड़ती दिख रही हैं.
यूट्यूबर की दोनों पत्नियों की लड़ाई उनके बेटे की वजह से हुई.
दरअसल, पायल का बेटा रात के 1.30 बजे तक जागा हुआ था, ऐसे में पायल उसे सोने को बोल रही थीं, क्योंकि उसे स्कूल जाना था.
लेकिन उनका बेटा स्कूल जाने से मना कर रहा था. ऐसे में कृतिका ने बेटे का सपोर्ट किया और उसे स्कूल की छुट्टी करने को कह दिया.
लेकिन यूट्यूबर की पहली पत्नी को कृतिका की ये बात पसंद नहीं आई और दोनों के बीच जंग छिड़ गई.
पायल ने कृतिका से कहा कि वो उनके बेटे को बिगाड़ रही हैं. उसे अपने जैसा अनपढ़ बनाना चाहती हैं.
बहस-बाजी करते-करते दोनों गुस्से में एक दूसरे संग धक्का-मुक्की करने लगीं. सबने उन्हें समझाने की कोशिश भी की लेकिन वो नहीं रुकीं.
यूट्यूबर की दोनों प्रेग्नेंट पत्नियों का धक्का-मुक्की करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. अब इस लड़ाई का क्या अंजाम होगा, ये कहना मुश्किल है.
ये भी देखें
'जन्मों तक जुड़े रहेंगे...', ऋतिक पर Ex वाइफ ने लुटाया प्यार, गर्लफ्रेंड सबा को दी दुआएं
8 साल बड़े हीरो ने तोड़ा दिल, फूट-फूटकर रोई एक्ट्रेस, बोली- सनम बेरहम
'बॉर्डर 2' के इवेंट में क्यों रो पड़े सुनील शेट्टी? बेटे अहान ने संभाला, बोले- हमारा देश...
धनश्री संग मिटी कड़वाहट, तलाक के बाद दिखेंगे साथ? चहल ने तोड़ी चुप्पी- बातचीत...