बस चंद दिनों बाद यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक के घर में एक बार फिर से बच्चों की किलकारियां गूंजने वाली हैं.
अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक की डिलीवरी डेट का खुलासा हो गया है.
पायल मलिक ईद के दिन अपने जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी. मलिक परिवार को अब बेसब्री से नन्हे मेहमानों का इंतजार है.
डिलीवरी से पहले पायल मलिक ने अपने होने वाले बच्चों के लिए शॉपिंग भी की. उन्होंने कई सारे कपड़े लिए.
पायल मलिक और अरमान मलिक का पहले से एक बेटा है. अब उनके दो बच्चे होने वाले हैं.
पायल चाहती हैं कि उनके बेटी हो. पायल कई बार फैंस से भी रिक्वेस्ट कर चुकी हैं कि वो दुआ करें कि उनके घर बेटी हो जाए.
पायल की बात करें तो उनके प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन काफी मुश्किल गुजर रहे हैं. पायल के बेबी बंप का वजन काफी बढ़ गया है, जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं.
पायल पहले ही अपनी डिलीवरी कराना चाहती थीं, लेकिन डॉक्टर ने उनकी डिलीवरी के लिए ईद का दिन दिया है.
पायल से पहले अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका भी मां बनी हैं. कृतिका ने बेटे को जन्म दिया है.
Pic Credit: Getty Imagesकृतिका के बाद अब पायल दूसरी बार मां बनेंगी. जुड़वा बच्चों के जन्म के साथ अरमान मलिक 4 बच्चों के पिता बन जाएंगे.
Pic Credit: Getty Images