2 JAN 2026
Photo: Instagram @fukra_insaan/jiyaashankarofficial
बिग बॉस ओटीटी 2 में अभिषेक मल्हान और जिया शंकर की दोस्ती हाईलाइट हुई थी. शो खत्म होने के बाद उनका नाम कई बार जोड़ा गया.
Photo: Instagram @fukra_insaan
हाल ही में अभिषेक-जिया की सगाई की खबरें उड़ीं. न्यूज वायरल होते देख एक्ट्रेस ने तुरंत इसे खारिज किया. मिस्ट्री मैन संग अपनी फोटो पोस्ट की.
Photo: Instagram @jiyaashankarofficial
अब यूट्यूबर अभिषेक ने सगाई की अफवाहों पर रिएक्ट किया है. अभिषेक का इन फेक खबरों पर गुस्सा भड़का है.
Photo: Instagram @jiyaashankarofficial
उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- मैं एक बात साफ कह देना चाहता हूं- प्लीज मेरा लोगों के साथ नाम जोड़ना बंद करें.
Photo: Instagram @fukra_insaan
मैं तीन साल पहले एक शो का हिस्सा था. वो चैप्टर वहीं पर खत्म हो गया है. तब भी मैंने अपनी चॉइस और स्टैंड को क्लियर किया था.
Photo: Instagram @fukra_insaan
तब से लेकर अभी तक कुछ नहीं बदला है. सबसे दुख की बात ये है कि अब ये पैटर्न बन चुका है. हर साल ना जाने कहां से सेम नरेटिव बनाया जा रहा है.
Photo: Instagram @fukra_insaan
मैं देख सकता हूं और समझता हूं कि ऑडियंस काफी समझदार है. उन्हें भी मेरे खिलाफ चला ये पैटर्न समझ आता है.
Photo: Instagram @fukra_insaan
मैं ऐसे गेम्स, धारणाएं और अटकलों को ना ही एंटरेटन करता हूं, ना ही इसमें पार्टिसिपेट करता हूं. मैं अपने काम में फोकस करना और पॉजिटिविटी से आगे बढ़ना पसंद करता हूं.
Photo: Instagram @fukra_insaan
पोस्ट की आखिर में अभिषेक ने सबसे अपील करते हुए कहा कि वो उनकी बातों का सम्मान करें. पुरानी चीजों को जाने दें.
Photo: Instagram @fukra_insaan