27 SEP 2025
Photo: Instagram @rise_and_fall_xd Screengrab
यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर आरुष भोला को शो 'राइज एंड फॉल' में काफी पसंद किया जा रहा है. उनका मजाकिया अंदाज फैंस को एंटरटेनिंग लग रहा है. मगर गेम में उनका ज्यादा योगदान नहीं है.
Photo: Instagram @aarushbhola17
अब आरुष भोला शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर संग भिड़ते नजर आ रहे हैं. अशनीर गुस्से में उन्हें शो से जाने को कह देते हैं.
Photo: Instagram @rise_and_fall_xd Screengrab
शो की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में देख सकते हैं कि अशनीर, आरुष से कहते हैं- भाईचारे के चक्कर में बाली के चेले बन गए हैं आप.
Video: Instagram @rise_and_fall_xd
ये सुनकर आरुष गुस्से में अशनीर से बोले- एक होस्ट के तौर पर मैं आपसे कहना चाहूंगा कि आप गेम का कोई भी क्रिटिसिज्म दो, मगर ये बातें मत करना.
Photo: Instagram @rise_and_fall_xd Screengrab
आरुष की बात पर अशनीर भी गुस्से से आगबबूला हो गए. वो आरुष से बोले- भाई तू मेरे ऊपर क्यों चढ़ रहा है? अपनी सफाई में आरुष बोले- मैं चढ़ नहीं रहा. मैं ये कहा रहा हूं कि ऐसी चीज मैं किसी से भी नहीं सुनूंगा चाहे वो कोई भी हो.
Photo: Instagram @rise_and_fall_xd Screengrab
'मैं कैमरे को कुछ भी बोलूं. इसका मतलब ये नहीं है कि आप मुझे कुछ भी बोलोगे.' आरुष की बात पर अशनीर गु्स्से में कहते हैं- तो फिर क्यों खेलने आया है. निकल जा यहां से.
Photo: Instagram @rise_and_fall_xd Screengrab
इस बात पर आरुष भी गुस्से में बोले- हां, गेट खोलो. ये कहकर आरुष जाने लगते हैं. शो के प्रोमो ने फैंस को हैरान कर दिया है. अब आरुष शो में रहेंगे या बीच से छोड़ देंगे. ये एपिसोड देखने के बाद पता चलेगा.
Photo: Instagram @aarushbhola17