'शादी से पहले करूंगा बच्चे', कैमरे पर बोला यूट्यूबर, चौंकी मनीषा रानी, बोलीं- बेईमानी

13 OCT 2025

Photo: Instagarm @aarushbhola17

अशनीर ग्रोवर का रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. फिनाले से पहले गेम में बड़ा बदलाव आया है. 

क्या बोले आरुष?

Photo: Instagarm @aarushbhola17

मनीषा रानी और बाली पेंटहाउस से फॉल होकर बेसमेंट में पहुंच गए हैं. हालांकि, दोस्त आरुष भोला से मिलकर वो काफी ज्यादा खुश भी हैं. 

Photo: Screengrab

आरुष, मनीषा और बाली ज्यादातर टाइम एक दूसरे संग स्पेंड करते हैं. तीनों की अच्छी दोस्ती हो गई है. हाल ही के एपिसोड में आरुष फ्यूचर प्लानिंग करते दिखे. 

Photo: Screengrab

शो में मनीषा रानी, आरुष से पूछती दिखीं- तुम पहले शादी करोगे या बच्चा? 

Photo: Instagarm @manisharani002

इसपर आरुष जवाब देते हैं- मैं तो करूंगा पहले एक बच्चा. मैं अपने मां-बाप की शादी में नहीं जा पाया और मुझे आज तक इस बात का गम है. लेकिन मेरा बच्चा इस गम से नहीं गुजरेगा. 

Photo: Instagarm @aarushbhola17

मनीषा जवाब में कहती हैं- हां तो ये भी ठीक है कि बच्चा करके शादी करो.

Photo: Instagarm @manisharani002

'मगर जिसका बच्चा है उससे शादी करो. ये बेईमानी मत करना कि बच्चा किसी ओर से करो और शादी किसी ओर से.'

Photo: Instagarm @manisharani002

मनीषा रानी की इस बात पर आरुष उन्हें टीज करते हुए कहते हैं- जो शादी से पहले बच्चा कर ले, उससे क्या मैं शादी करूंगा. 

Photo: Screengrab

आरुष की इस बात पर मनीषा और बाली की हंसी छूट जाती है. मनीषा यूट्यूबर से कहती हैं कि वो कम होशियार बनें. तीनों के मस्ती-मजाक को फैंस ने भी खूब एन्जॉय किया. 

Photo: Instagarm @manisharani002

बता दें कि शो में मनीषा रानी और आरुष के बीच खास केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. सभी कंटेस्टेंट्स को लगता है कि मनीषा, आरुष को पसंद करती हैं. 

Photo: Instagarm @manisharani002