कम उम्र में करोड़पति बने ये TV स्टार्स, मेहनत की कमाई से खरीदा आलीशान घर, पूरे किए सपने

29 OCT 2025

Photo: Instagram @thesiddharthnigam

टीवी इंडस्ट्री में कई स्टार्स हैं जिन्होंने कम उम्र में बुलंदियों को छुआ है. सबके लिए मिसाल कायम की. किसी ने बतौर चाइल्ड एक्टर काम शुरू किया. तो कोई टीनएज में आकर सक्सेसफुल बना.

कम उम्र में बने लैविश घर के मालिक

Photo: Instagram @thesiddharthnigam

इंडस्ट्री के ये यंग एक्टर्स लैविश घर, गाड़ियों के मालिक हैं. अपनी मेहनत के बलबूते इन्होंने नाम कमाया और करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक बने.

Photo: Instagram @thesiddharthnigam

सिद्धार्थ निगम ने महज 22 साल की उम्र में मुंबई में अपना लैविश घर खरीदा था. सिद्धार्थ ने फिल्म धूम 3 के अलावा सीरियल अलादीन, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, चंद्र नंदिनी में काम कर फैंस का दिल जीता.  

Photo: Instagram @thesiddharthnigam

21 साल की अशनूर कौर आजकल बिग बॉस 19 में नजर आ रही हैं. वो बचपन से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. 19 की उम्र में अशनूर ने खुद का घर खरीदा था. वो सीरियल झांसी की रानी, साथ निभाना साथिया, पटियाला बेब्स में दिखी हैं.

Photo: Instagram @ashnoorkaur

ये है मोहब्बतें स्टार रुहानिका धवन को कौन नहीं जानता. 15 की उम्र में रुहानिका ने मुंबई में लैविश घर खरीदकर पेरेंट्स को गर्व महसूस कराया था. सोशल मीडिया पर उन्होंने आलीशान घर की झलक दिखाई थी.

Photo: Instagram @ruhaanikad

अनुष्का सेन टीवी की टैलेटेंड यंग एक्ट्रेस में काउंट की जाती हैं. सिर्फ 21 की उम्र में उन्होंने घर खरीदा. इसकी एक्साइटमेंट फैंस संग शेयर की थी. उन्होंने झांसी की रानी, इंटरनेट वाला लव, यहां मैं घर घर खेली शो में काम किया.

Photo: Instagram @anushkasen0408

जन्नत जुबैर एक्ट्रेस होने के साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं. 21 की उम्र में वो आलीशान घर की मालकिन बनीं. फुलवा का रोल कर वो टीवी ऑडिंयस की चहेती बनीं. जल्द वो लाफ्टर शेफ 3 में दिखेंगी.

Photo: Instagram @jannatzubair29

अवनीत कौर इंडिया ही नहीं विदेश में भी पॉपुलर हैं. 22 की उम्र में उन्होंने अपना लग्जूरियस घर खरीदने का सपना पूरा किया था. उनकी गिनती टीवी की सक्सेसफुल और टैलेंटेड हीरोइनों में होती है.

Photo: Instagram @avneetkaur_13

टीवी शो 'ये उन दिनों की बात है' से फेमस हुईं आशी सिंह अपनी इनोसेंस और चार्म के लिए जानी जाती हैं. 25 की उम्र में मुंबई में लैविश होम खरीदकर उन्होंने अपने पेरेंट्स को गर्व महसूस कराया था.

Photo: Instagram @i_ashisinghh