'25 की उम्र में नहीं करना शादी-बच्चे', एक्ट्रेस को मिली थी आदर्श बहू बनने की सीख, बोली-घर की इज्जत...

6 SEP 2025

 Photo: Instagram @iyogitabihani

एक्ट्रेस योगिता बिहानी इन दिनों अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. योगिता, अर्चना पूरन सिंह के बड़े बेटे आर्यमन सेठी को डेट कर रही हैं. 

जब एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

 Photo: Instagram @iyogitabihani

योगिता बॉयफ्रेंड आर्यमन संग उनके बंगले  में लिवइन रिलेशनशिप में रहने लगी हैं. मगर कुछ साल पहले योगिता ने रिश्ते को लेकर समाज के प्रेशर पर बात की थी. 

 Photo: Instagram @iyogitabihani

TEDx Talk में योगिता ने बताया था कि उनके परिवार की पुरानी सोच के कारण उन्हें करियर बनाने के बजाए बचपन से ही सिर्फ एक 'बढ़िया पत्नी' बनने की शिक्षा दी गई है. 

 Photo: Instagram @iyogitabihani

योगिता ने कहा था- जैसे-जैसे मैं बड़ी होती गई, मैंने महसूस किया कि मेरे भाई को ज्यादा प्रिविलेज मिलता था और हम लड़कियों को घर की इज्जत तक सीमित कर दिया गया था. 

 Photo: Instagram @iyogitabihani

'हमें कट स्लीव्ज शर्ट, कैप्रिस या शॉर्ट्स पहनने की इजाजत भी नहीं थी. मेरे परिवार का लक्ष्य सिर्फ मुझे किसी प्रिविलेज लड़के की पत्नी के रूप में देखना था.' 

 Photo: Instagram @iyogitabihani

योगिता ने बताया था कि उनकी बड़ी बहनों की शादी 19 और 21 की उम्र में हो गई थी. लेकिन उन्होंने इस चीज के खिलाफ आवाज उठाई. 

 Photo: Instagram @iyogitabihani

योगिता बोलीं- मैं शादी करके 25 की उम्र में दो बच्चों की मां नहीं बनना चाहती थी. योगिता ने बताया कि परिवार में उन्हें शुरुआत से ही करियर पर फोकस करने के बजाए शादी के लिए तैयार किया जाता था.

 Photo: Instagram @iyogitabihani

योगिता ने कहा कि वो लाइफ में कुछ अचीव करना चाहती थीं. जब उन्हें टीवी शो ऑफर हुआ तो उन्होंने अपने परिवार को मनाया. ये मौका उनकी जिंदगी में टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. अब वो सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ रही हैं. 

 Photo: Instagram @iyogitabihani