9 Sep 2025
Photo: Instagram @iyogitabihani
योगिता बिहानी ने जबसे अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन सेठी के साथ अपना रिश्ता कन्फर्म किया है, तभी से ये सुर्खियों में आई हुई हैं.
Photo: Instagram @iyogitabihani
'द केरला स्टोरी' एक्ट्रेस योगिता, आर्यमन के साथ लिवइन में रह रही हैं. शादी से पहले ही वो ससुराल वालों के साथ रहने लगी हैं. दोनों ने मिलकर अपना खुद का घर भी खरीद लिया है.
Photo: Instagram @iyogitabihani
दोनों ही अब शादी की तैयारियों में बिजी चल रहे हैं. पर एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रही हैं कि उन्हें बचपन से ही एक अच्छी बहू बनने की ट्रेनिंग दी गई है. और कहा गया है कि वो किसी प्रीविलेज लड़के से शादी करें.
Photo: Instagram @iyogitabihani
TEDx Talks में चार साल पहले योगिता ने बताया था कि मैं एक पारंपरिक राजस्थानी फैमिली से आती हूं. मैंने बचपन से देखा है कि मेरे भाई के पास वो सारी प्रीविलेज है जो हम लड़कियों के पास नहीं.
Photo: Instagram @iyogitabihani
हमें 'घर की इज्जत' कहकर हमेशा बुलाया गया है. हमें शॉर्ट्स, कट स्लीव्स पहनने नहीं दिया जाता था. मेरा परिवार हमेशा से ही मुझे एक प्रीविलेज लड़के की पत्नी के रूप में देखता था.
Photo: Instagram @iyogitabihani
मेरी सारी बहनों की शादी 19-20 साल की उम्र में हो गई थी. लेकिन मैं खुद के लिए एक अलग तरह की लाइफ चाहती थी. मैं शादी करके 25 की उम्र तक 2 बच्चों की मां नहीं बनना चाहती थी.
Photo: Instagram @iyogitabihani
मुझे कुकिंग सिखाई गई, सिलाई-बुनाई सिखाई गई और ब्यूटी कोर्स भी करवाया गया. फिर मैंने एक्टिंग में कदम रखा. मुझे टीवी शो ऑफर हुआ, लेकिन परिवार मेरे कपड़ों को लेकर चिंतित था.
Photo: Instagram @iyogitabihani
परिवार को जैसे-तैसे करके मनाया और एड शूट किया, जिसमें स्विमसूट पहना था. जब भाई की शादी हुई तो लड़की के घरवाले मेरे कपड़ों को लेकर बोल रहे थे. ऐसे में मेरा परिवार फिर से डाउट में आ गया था.
Photo: Instagram @iyogitabihani
पर योगिता ने अपने परिवार को किसी तरह मनाया और वो उसके बाद फिल्म 'द केरला स्टोरी' में भी नजर आईं. आज योगिता, सेठी परिवार की बहू बनने वाली हैं.
Photo: Instagram @iyogitabihani