शादी से पहले ससुरालवालों के साथ रह रही एक्ट्रेस, हुई इमोशनल, बोली- ऐसा लग रहा जैसे...

4 Sep 2025

Photo: Instagram Screengrab

कॉमेडियन-एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह का बड़ा बेटा आर्यमन सेठी गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी के साथ लिवइन में रह रहे हैं. कुछ दिनों पहले आर्यमन ने योगिता को घर गिफ्ट किया है. 

योगिता हुईं ससुराल में शिफ्ट

Photo: Instagram @iyogitabihani

मध आयलैंड पर अर्चना पूरन सिंह के घर के पास ही आर्यमन ने नया घर लिया है. यूट्यूब व्लॉग में आर्यमन ने हाउस टूर फैन्स को पहले ही दे दिया था.

Photo: Instagram @iyogitabihani

अब आर्यमन ने बताया है कि योगिता अपना 3 साल पुराना ब्रांदा वाला घर छोड़कर उनके साथ रहने के लिए आ चुकी हैं. एक्ट्रेस थोड़ी इमोशनल हो रही हैं. 

Photo: Instagram @iyogitabihani

योगिता ने कहा- ऐसा लग रहा है जैसे मेरी विदाई हो रही हो. वो भी शादी से पहले. इमोशनल योगिता को आर्यमन समझाते हैं और कहते हैं कि हम अपना नया घर बना रहे हैं. 

Photo: Instagram @iyogitabihani

योगिता इसपर कहती हैं कि सबकुछ सीरियस लग रहा है. मैं अपने घर से निकलकर तुम्हारे घर रहने आ गई हूं. बता दें कि सेठी परिवार, योगिता को अपनी बहू मान चुका है. 

Photo: Instagram @iyogitabihani

जल्द ही आर्यमन और योगिता शादी करेंगे, ऐसी चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि, आर्यमन ने अभी योगिता को सिर्फ प्रपोज किया है, शादी की डेट्स नहीं बताई हैं. 

Photo: Instagram @iyogitabihani

पिछले कुछ समय से आर्यमन और योगिता डेट कर रहे थे. अर्चना और परमीत को भी योगिता काफी पसंद हैं. कई बार एक्ट्रेस को सेठी परिवार के साथ देखा जा चुका है.

Photo: Instagram @iyogitabihani