कपिल शर्मा से पुराना है अर्चना पूरन सिंह की 'बहू' का कनेक्शन, सास से नहीं कम

13 Sep 2025

Photo: Instagram/@iyogitabihani

एक्ट्रेस योगिता बिहानी ने जबसे अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन सेठी के साथ अपना रिश्ता कंफर्म किया है, तभी से वो सुर्खियों में आई हुई हैं.

योगिता का कपिल संग कनेक्शन

Photo: Instagram/@iyogitabihani

इस समय एक्ट्रेस योगिता, आर्यमन के साथ लिवइन में रह रही हैं. यानी शादी से पहले ही वो अपने ससुराल में रह रही हैं.

Photo: Instagram/@iyogitabihani

लेकिन क्या आप जानते हैं योगिता बिहानी का अपनी होने वाली सास अर्चना पूरन सिंह ही नहीं बल्कि कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ भी रिश्ता है.

Photo: Instagram/@iyogitabihani

दरअसल अर्चना पूरन सिंह 2019 से 'द कपिल शर्मा शो' में जज का रोल प्ले कर रही हैं लेकिन 2017 में योगिता कपिल शर्मा के शो में बतौर ऑडियंस शामिल हुई थीं.

Credit: Credit name

जी हां, साल 2017 में योगिता एक एपिसोड में ऑडियंस का हिस्सा थीं. जहां दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा मेहमान थे. इस दौरान योगिता ने दिलजीत के साथ डांस किया था.

Photo: YT/Sony Set India

आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2022 में योगिता बतौर गेस्ट कपिल शर्मा के शो पर पहुंचीं. जहां वो अपनी फिल्म विक्रम वेधा को प्रमोट करने सैफ अली संग पहुंचीं थीं.

Photo: Instagram/@iyogitabihani

इसके बाद साल 2023 के वेलेंटाइन वीक में कपिल शर्मा और गुरु रंधावा का नया गाना 'अलोन' रिलीज हुआ था. इस सॉन्ग में कपिल शर्मा गर्लफ्रेंड योगिता के प्यार में रोते नजर आए थे.

Photo: Instagram/@iyogitabihani

यानी योगिता का अपनी होने वाली सास अर्चना सिंह ही नहीं बल्कि कपिल शर्मा के साथ भी खास कनेक्शन है. तीनों ही एक खास बॉन्डिंग एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं.

Photo: Instagram/@iyogitabihani