16 Sept 2025
Photo: Instagram/@iyogitabihan
अर्चना पूरन और सिंह परमीत सेठी अपने दोनों बेटों के साथ यूट्यूब पर छाए हुए हैं. दोनों के व्लॉग आते ही वायरल हो जाते हैं. जीते कुछ वक्त में उनके साथ एक्ट्रेस योगिता बिहानी भी जुड़ गई हैं.
Photo: Instagram/@iyogitabihani
योगिता बिहानी से अर्चना के बेटे आर्यमान सेठी ने सगाई कर ली है. सभी इन दिनों देहरादून में हैं. नए वीडियो में पूरा परिवार मिलकर स्ट्रीट फूड की तलाश में निकला था.
Photo: Screengrab
बारिश के बीच अर्चना, बेटों और होने वाली बहू के साथ खाने की तलाश में निकलीं. इस बीच आर्यमान, योगिता को रोड के बीच में चलने से रोकते दिखे. ऐसे में अर्चना ने उनकी तारीफ की.
Photo: Screengrab
पहली जगह पहुंचने पर आर्यमान ने एक जोक तैयार किया था, लेकिन उनके पास पंचलाइन नहीं थी. हालांकि काफी इंतजार के बाद जब उन्होंने जोक मारा तो वो योगिता को पसंद नहीं आया.
Photo: Screengrab
आर्यमान के सड़े जोक पर सभी हंसे. लेकिन योगिता बिहानी ने कहा, 'मुझे हर ज्यादा चिंता होती जा रही है.' इसपर आर्यमान ने कहा, 'तुम्हारे बच्चों की हरकतें भी ऐसी होने वाली.'
Photo: Instagram/@iyogitabihani
आर्यमान सेठी, मंगेतर योगिता बिहानी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं. ये बात उनकी मां अर्चना को खूब पसंद आई. ऐसे में उन्होंने अपने बेटे को जेंटलमैन बताया.
Photo: Screengrab
इससे पहले अर्चना पूरन सिंह ने अपने देहरादून स्थित घर का टूर फैंस को दिया था. ये घर 75 साल पुराना है और इसे उनके पिता ने बनवाया था.
Photo: Instagram/@archanapuransingh