कभी बेचा पेन-स्टेशन पर काटी रातें, आज 4 लग्जरी घरों का मालिक है 'हप्पू', लाखों में कमाई

29 Aug 2025

Photo: Instagram @yogesh.tripathi78

'भाबीजी घर पर है' फेम एक्टर योगेश त्रिपाठी इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं. उन्होंने कई कॉमिक शोज में काम कर अपनी छाप छोड़ी है.

 योगेश त्रिपाठी का स्ट्रगल

Photo: Instagram @yogesh.tripathi78

'हप्पू की उलटन पटलन' शो में भी वो दिखे. आज भले ही योगेश ने नाम, शोहरत कमा लिया है. लेकिन इंडस्ट्री में अपनी जर्नी सक्सेसफुल बनाना उनके लिए इतना आसान नहीं था.

Photo: Instagram @yogesh.tripathi78

एक्टर बनने के लिए उन्होंने यूपी में अपना घर छोड़ा था. 20 सालों में योगेश उस स्टेज पर पहुंचे हैं जब वो बतौर एक्टर एक महीने के 24 लाख कमाते हैं.

Photo: Instagram @yogesh.tripathi78

सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में योगेश ने अपनी जर्नी पर बात की. 2004 में मुंबई आकर उन्होंने थियेटर में काम करना शुरू किया. 2007 में उन्हें पहला कमर्शियल मिला था.

Photo: Instagram @yogesh.tripathi78

इन तीन सालों में योगेश ने सर्वाइव करने के लिए सब काम किए. 150 रुपये के पेन बेचे, बैकग्राउंड एक्टर का काम कर 1500 कमाए. मुंबई में उन्हें पहली नौकरी में 95 रुपये सैलरी मिली थी. थियेटर में काम कर 75 रुपये कमाए.

Photo: Instagram @yogesh.tripathi78

उन्हें शो FIR से फेम मिला. बतौर एक्टर तब उनकी फीस 2800 रुपये थी. 2015 में शो 'भाबीजी घर है' मिला. जहां वो एक दिन के 8 हजार कमाते थे.

Photo: Instagram @yogesh.tripathi78

हप्पू के रोल में वो इतने फेमस हुए कि मेकर्स ने स्पिन ऑफ शो हप्पू की उलटन पलटन शुरू किया. आज वो 60 हजार हर दिन का कमाते हैं. एक महीने की वो 24 लाख के करीब फीस पाते हैं.

Photo: Instagram @yogesh.tripathi78

उनके पास मुंबई में 4 अपार्टमेंट्स हैं. जब वो पहली बार मुंबई आए थे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर 4 रातें बिताई थीं. तभी उन्होंने कसम खाई कि एक दिन वो इस शहर में 4 घर खरीदेंगे.

Photo: Instagram @yogesh.tripathi78

मजेदार बात ये है कि चारों में से कोई भी घर उन्होंने लोन पर नहीं लिया है. ना ही किसी से कोई उधार लिया है. ये सब उनकी मेहनत का नतीजा है.

Photo: Instagram @yogesh.tripathi78