'आओ राजा 2.0' लेकर आ रहे हनी सिंह, चित्रांगदा होंगी साथ? बोले- उनके लिए...

17 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रैपर हनी सिंह और एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह की जोड़ी फैंस की फेवरेट हैं. फिल्म 'गब्बर इज बैक' में 'आओ राजा' गाने में दोनों ने साथ काम किया था.

हनी सिंह के साथ होंगी चित्रांगदा

'आओ राजा' गाने में चित्रांगदा सिंह का सिजलिंग अंदाज देखा गया था. इस गाने को हनी ने नेहा कक्कड़ संग मिलकर गाया था. गाने के प्रोड्यूसर भी हनी सिंह ही थे.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चित्रांगदा सिंह को बताया गया कि फैंस 'आओ राजा 2.0' गाने का इंतजार कर रहे हैं. हनी और चित्रांगदा का रीयूनियन होना चाहिए. 

इसपर चित्रांगदा ने कहा था- वाओ, ओकेे. ये तो हनी कर सकते हैं. मुझे लगता है कि मिस्टर हनी सिंह आपके लिए है ये सवाल. चलो ये करते हैं, क्यों नहीं!

चित्रांगदा के इस वीडियो को हनी सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा- चित्रांगदा के लिए कुछ भी. ऐसे में फैंस उत्साहित हो गए हैं.

हनी सिंह के इस वीडियो को शेयर करने से फैंस के बीच हलचल मच गई है. यूजर्स को लग रहा है कि कहीं सही में हनी और चित्रांगदा साथ मिलकर नया गाना लेकर आने वाले हैं.

चित्रांगदा सिंह और हनी सिंह का गाना 'आओ राजा' सुपरहिट रहा था. ये गाना आज भी पार्टियों में बजता है और फैंस आज भी इसे खूब एन्जॉय करते हैं.